×

दिव्यांग हिमानेकर-अजीम कजी की अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर महाराष्ट्र की शानदार जीत

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग राउंड में महाराष्ट्र ने गुजरात के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 10, 2019 9:00 PM IST

अजीम कजी और दिव्यांग हिमानेकर की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर महाराष्ट्र ने गुजरात के खिलाफ सुपर लीग राउंड मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में गुजरात के दिए 144 रनों के लक्ष्य को महाराष्ट्र ने एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 143 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज ध्रुव रावल और कप्तान प्रियांक पांचाल ने पारी की शुरुआत की। पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर डोमिनिक मुत्थूस्वामी ने विकेटकीपर बल्लेबाज रावल (12) को कैच आउट कराया। जिसके बाद पीयूष तंवर और करन पटेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

ये भी पढ़े: खुशी है कि मेरे ‘स्मार्ट वर्क’ ने मुझे अच्छे नतीजे दिलाए: शिखर धवन

कप्तान पाचांल ने चिराग गांधी के साथ पारी को संभाला। 25 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद पांचाल और गांधी ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 32 रन जोड़े। नौवें ओवर में पांचाल 24 गेंदो पर 28 रनों की पारी खेलकर दिव्यांग हिमानेकर की गेंद पर कैच आउट हुए। कप्तान के आउट होने के बाद अक्षर पटेल (11) औरल पीयूष चावला (11) भी सस्ते में पवेलियन लौटे। गांधी ने 40 गेंदो पर 35 रनों की पारी खेली, जिसकी मदद से गुजरात ने महाराष्ट्र टीम के सामने 144 रनों का लक्ष्य रखा।

महाराष्ट्र की ओर से डोमिनिक मुत्थूस्वामी, दिव्यांग हिमानेकर ने 2-2 विकेट लिए। समद फलाह और सत्यजीत बचाव को एक-एक सफलता मिली।

ये भी पढ़े: ‘आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों को चोट से सावधान रहना होगा’

लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र टीम की शुरुआत खराब रही। तीसरे ओवर में रितुराज गायकवाड (6) के आउट होने के बाद कप्तान राहुल त्रिपाठी भी 21 रन बनाकर पांचवें ओवर में हेमांग पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। 29 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट खोने के बाद महाराष्ट्र टीम का बल्लेबाजी क्रम बिखर गया।

54 के स्कोर पर चार विकेट गिरने के बाद नौशाद शेख और अजीम कजी ने एक साझेदारी बनाई लेकिन 14वें ओवर में नौशाद (28) को आउट कर करन पटेल ने साझेदारी को तोड़ा। कजी ने निचले क्रम के बल्लेबाज दिव्यांग हिमानेकर के साथ पारी को आगे बढ़ाया। अजीम ने 29 गेंदो पर तीन छक्कों की मदद से 39 रन बनाए, वहीं हिमानेकर ने केवल 17 गेंदो पर 35 रन जड़े

TRENDING NOW

अजीम कजी और दिव्यांग हिमानेकर की 63 रनों की साझेदारी की मदद से महाराष्ट्र ने 19.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 149 रन बनाए। कजी ने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर महाराष्ट्र को 4 विकेट से मैच जिताया।