×

'आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों को चोट से सावधान रहना होगा'

इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां एडिशन 23 मार्च से शुरू होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - March 10, 2019 7:55 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम से दरकिनार किए गए अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का कहना है कि आगामी वनडे  विश्व कप को ध्यान में रखते हुए कप्तान विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे शीर्ष खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान चोटिल होने से बचने पर ध्यान देना होगा।

पढ़ें: ‘जसप्रीत बुमराह का खास एक्शन उनकी पीठ के लिए खतरा’

हरभजन ने कहा कि इस विश्व कप इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होगा और इसमें अभी काफी समय बचा हुआ है। कोहली की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत और रैंकिंग में शीर्ष पर होने के कारण इस टूर्नामेंट में बढ़े हुये मनोबल के साथ जाएगी।

भज्‍जी ने रविवार को कहा, ‘विश्व कप में अभी काफी समय है। हमें अभी इंतजार करना है कि वहां क्या होगा लेकिन यह ऐसी टीम है जो किसी भी बड़े टूर्नामेंट में जीत दर्ज कर सकती है। जाहिर है कि विश्व कप या किसी भी बड़े टूर्नामेंट को वे जीत सकते हैं।’

पढ़ें: धवन – रोहित ने 15वीं शतकीय साझेदारी कर बनाया नया कीर्तिमान

TRENDING NOW

टेस्ट  में देश के लिए 400 से अधिक विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘खिलाड़ियों को आईपीएल में सतर्क रहना होगा। विश्व कप से पहले आईपीएल ऐसा टूर्नामेंट है जहां उन्हें काफी क्रिकेट खेलना है। एक के बाद एक कई मैच हैं, फिटनेस का अहम भूमिका होगी। आप नहीं चाहेंगे कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी चोटिल हों। आप चाहेंगे कि वह पूरे लय में हो और अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलें।’