×

N Jagadeesan ने मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में ठोके सर्वाधिक रन, बने CSK में वॉटसन की जगह लेने के प्रबल दावेदार

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 में N Jagadeesan ने 72 की औसत से सर्वाधिक 364 रन बनाए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 1, 2021 12:42 PM IST

सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) का समापन रविवार को तमिलनाडु की बडोदरा पर सात विकेट से जीत के साथ हो गया है. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की कप्‍तानी वाली तमिलनपाडु की टीम की जीत के नायक एन जगदीशन (N Jagadeesan) रहे, जिन्‍होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान सर्वाधिक 364 रन बनाए. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (Chennai Super Kings) का हिस्‍सा जगदीशन आगामी आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम के लिए तुरुप का इक्‍का साबित हो सकते हैं.

सलामी बल्‍लेबाज एन जगदीशन (N Jagadeesan) ने मौजूदा सीजन में 72.80 की शानदार औसत से आठ मैचों में 141 से अधिक की स्‍ट्राइकरेट से रन बनाए. चेन्‍नई फेंचाइजी की बात की जाए तो इस साल वो आईपीएल इतिहास में पहली बार प्‍लेऑफ में जगह बनाने में विफल रही. टूर्नामेंट खत्‍म होने के तुरंत बाद सलामी बल्‍लेबाज शेन वाटसन (Shane Watson) ने खेल के सभी प्रारूपों से संन्‍यास की घोषणा कर दी.

शेन वॉटसन के संन्‍यास के बाद ओपनिंग स्‍लॉट में टीम के पास फाफ डु प्‍लेसिस के साथ दूसरे सलामी बल्‍लेबाज के लिए जगह खाली है. एन जगदीशन कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम में ये स्‍थान लेने के लिए सबसे प्रबल दोवदार हैं.

आईपीएल 2020 के दौरान एन जगदीशन को दो मुकाबलों में बल्‍लेबाजी का मौका मिला. हालांकि वो केवल 33 रन ही बना पाए. एन जगगदीशन विकेटकीपर भी हैं. ऐसे में वो भविष्‍य में भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्‍लेबाज के रूप में जगह बनाने के लिए भी उपयुक्‍त विकल्‍प साबित हो सकते हैं.

TRENDING NOW

बता दें कि 18 फरवरी को होने वाली आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले चेन्‍नई सुपर किंग्‍स द्वारा रिटेन किए गए क्रिकेटर्स में एन जगदीशन (N Jagadeesan) को भी जगह दी गई है. ऐसे में ये समझा जा सकता है कि चेन्‍नई फ्रेंचाइजी जगदीशन पर आगामी सीजन में बड़ा दाव खेल सकती है.