×

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: सेमीफाइनल लाइन अप तय, इन टीमों के बीच होगी भिड़ंत

क्वार्टर फाइनल मैच में पंजाब, विदर्भ, हिमाचल प्रदेश और मुंबई की टीम ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - November 1, 2022 8:13 PM IST

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 के सेमीफाइनल लाइन अप तय हो गए हैं. गुरूवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में पंजाब, विदर्भ, हिमाचल प्रदेश और मुंबई की टीम ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. सेमीफाइनल मैच तीन नवंबर को खेले जाएंगे. पहले सेमीफाइनल में पंजाब और हिमाचल प्रदेश की टक्कर होगी, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई और विदर्भ की टीम भिड़ेगी.

पंजाब ने कनार्टक को हराया:

पहले क्वार्टर फाइनल में शुभमन गिल के 55 गेंद में 126 रन की मदद से पंजाब ने कर्नाटक को नौ रन से मात दी. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 225 रन बनाए थे, कर्नाटक की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 216 रन ही बना सकी. कर्नाटक के लिए अभिनव मनोहर ने 29 गेंद में 62 रन की नाबाद पारी खेली.

विदर्भ ने दिल्ली को एक रन से हराया:

दूसरे क्वार्टर फाइनल में विदर्भ ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को एक रन से हरा दिया. विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने जीत के लिए 158 रन का लक्ष्य रखा था, दिल्ली की टीम 156 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में दिल्ली को 10 रन बनाने थे, दिल्ली ने दो विकेट गंवाकर सिर्फ आठ रन बनाए.

हिमाचल ने बंगाल को दी मात:

तीसरे क्वार्टर फाइनल में हिमाचल प्रदेश ने बंगाल को चार विकेट से हरा दिया. बंगाल ने हिमाचल प्रदेश के सामने जीत के लिए 200 रन का लक्ष्य रखा था, आकाश वशिष्ट के 42 गेंद में नाबाद 76 रन और निखिल गंगटा के 37 गेंद में 50 रन की मदद से हिमाचल प्रदेश ने छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

मुंबई ने सौराष्ट्र को दी पटखनी:

वहीं चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में मुंबई ने सौराष्ट्र को दो विकेट से हरा दिया. सौराष्ट्र ने मुंबई के सामने जीत के लिए 167 रन का लक्ष्य रखा था, शिवम दुबे ने आखिरी के ओवरों में 13 गेंद में 25 रन की नाबाद पारी खेलकर मुंबई को जीत दिला दी.

सेमीफाइनल का शेड्यूल:

पहला सेमीफाइनल- पंजाब vs हिमाचल प्रदेश- तीन नवंबर, सुबह 11.00 बजे

TRENDING NOW

दूसरा सेमीफाइनल- मुंबई vs विदर्भ- तीन नवंबर- शाम 4.30 बजे