×

IPL स्‍टार राहुल तेवतिया ने करीब 200 की स्‍ट्राइकरेट से बनाए रन, शिखर धवन की टीम से छीनी जीत

शिखर धवन अपना खाता तक नहीं खोल पाए. 183 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रही हरियाणा की टीम ने 10 गेंद पहले ही मैच जीत लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 18, 2021 7:56 AM IST

सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2020-21) के मुकाबले में आईपीएल स्‍टार राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) का जलवा देखने को मिला. रविवार को उन्‍होंने करीब 200 की स्‍ट्राइकरेट से रन बनाते हुए 16 गेंदों पर नाबाद 31 रन ठोक दिए और हरियाणा के लिए हारी हुई बाजी को जीत में तबदील कर दिया. दिल्‍ली (Haryana vs Delhi) को मैच में पांच विकेट से शिकस्‍त झेलनी पड़ी.

हरियाणा ने टॉस जीतकर दिल्‍ली को पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया था. कप्‍तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) शून्‍य पर आउट हुए. इसके बाद हितेन दलाल ने नीतीश राणा (Nitish Rana) के साथ मिलकर टीम के लिए शतकीय साझेदारी बनाई. राणा ने 34 गेंदों पर 66 रन ठोक दिए. इसी तरह हितेन ने 41 गेंदों पर 44 रनों का योगदान दिया.

राणा ने भी करीब 200 की स्‍ट्राइकरेट से ही दिल्‍ली के लिए रन बनाए. अपनी पारी में उन्‍होंने 11 चौके और दो छक्‍के लगाए. अंत में ललित यादव ने भी 14 गेंदों पर 23 रन ठोक दिए. जिसकी मदद से दिल्‍ली ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए.

लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम ने 105 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे. एक वक्‍त पर ऐसा लगा रहा था कि दिल्‍ली मुकाबले को आसानी से जीत लेगा. इसके बाद राहुल तेवतिया ने रोहित प्रमोद शर्मा (Rohit Pramod Sharma) के साथ मिलकर मोर्चा संभाला. प्रमोद ने 21 गेंदों पर 228 की स्‍ट्राइकरेट से 48 रन बनाए. उन्‍होंने अपनी पारी में तीन छक्‍के और दो चौके लगाए.

TRENDING NOW

वहीं, राहुल तेवतिया ने 16 गेंदों पर 31 रन ठोक दिए. दोनों के बीच 78 रनों की अटूट साझेदारी बनी. जिसके दम पर हरियाणा ने ये मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम किया.