×

सैयद मुश्ताक अली टी-20 : कर्नाटक ने लगातार 15 मैच जीतकर बनाया रिकॉर्ड

उत्तराखंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 132 रन ही बना सकी

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 9, 2019 12:35 PM IST

कर्नाटक क्रिकेट टीम (Karnataka Cricket Team) ने T20 में लगातार 15 मैच जीतकर ना केवल भारतीय रिकॉर्ड बनाया है बल्कि वह विश्व में न्यूजीलैंड की ओटागो टीम के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

टीम इंडिया के इस रिकॉर्ड को ऑस्ट्रेलिया ने एक दिन के अंदर ही तोड़ डाला, अब आ गए बराबरी में

सियालकोट स्टालियंस के नाम 2006 से 2010 के बीच पाकिस्तान के राष्ट्रीय टी20 कप में लगातार 25 मैचों में जीत हासिल करने का रिकॉर्ड है.

कर्नाटक ने यह उपलब्धि शुक्रवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के ग्रुप ए मैच में उत्तराखंड (Uttrakhand) को 9 विकेट से हराकर हासिल की.

रोहन कदम और देवदत्त पडीक्कल ने खेली अर्धशतकीय पारी

सलामी बल्लेबाज रोहन कदम और देवदत्त पडीक्क्ल ने नाबाद अर्धशतकों की मदद से कर्नाटक ने 133 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की.

पोंटिंग बोले- घरेलू पिच पर कारगर साबित हो सकते हैं आर अश्विन

कदम ने 55 गेंद में छह चौके और तीन छक्के से नाबाद 67 रन बनाए जबकि पडीक्क्ल ने नाबाद 53 रन बनाने के लिए 33 गेंदों का सामना किया.  दोनों ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 108 रन बनाकर कर्नाटक को 15.4 ओवर में जीत दिलाई.

उत्तराखंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

उत्तराखंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 132 रन ही बना सकी.  उसके लिए कप्तान तन्मय श्रीवास्तव 39 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे.

TRENDING NOW