×

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केदार देवधर का धमाकेदार शतक

गुजरात के खिलाफ 61 गेंदों में 100 रन ठोके, बड़ौदा को दिलाई 36 रनों से जीत

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - January 10, 2018 1:23 PM IST

केदार देवधर, साभार-फेसबुक पोस्ट(केदार देवधर)
केदार देवधर, साभार-फेसबुक पोस्ट(केदार देवधर)

इंडियन प्रीमियर लीग में बड़ी रकम हासिल करने के लिए भारत के घरेलू खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना जौहर दिखा रहे हैं और इसी कड़ी में बड़ौदा के ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज़ केदार देवधर ने अपना दम दिखा दिया है। राजकोट में गुजरात के खिलाफ हुए मुकाबले में बड़ौदा के केदार देवधर ने महज़ 61 गेंदों में 100 रन बना दिए जिसके दम पर उनकी टीम को जबर्दस्त जीत भी हासिल हुई। राजकोट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 175 रन बनाए जिसके जवाब में गुजरात की टीम 139 रनों पर सिमट गई और 36 रनों से मैच हार गई।

केदार का वार
राजकोट की पाटा पिच पर केदार देवधर ओपनिंग के लिए उतरे। उनके पार्टनर उरविल पटेल महज 10 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन केदार ने क्रीज पर आते ही विरोधी गेंदबाजों पर वार शुरू कर दिए। केदार देवधर ने कमजोर गेंदों का खूब फायदा उठाया और चौके-छक्कों की बरसात कर दी। हालांकि दूसरे छोर पर बड़ौदा के बल्लेबाज आयाराम-गयाराम की भूमिका में नजर आए। उसके अहमद बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या भी जल्द ही पैवेलियन लौट गए। नतीजा बड़ौदा की टीम ने 25 रनों पर 4 विकेट खो दिए। इसके बाद केदार ने स्वपनिल सिंह के साथ शतकीय साझेदारी की। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 101 रन जोड़ अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। स्वपनिल सिंह ने 28 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली वहीं केदार ने 4 छक्के और 11 चौकों की मदद से शतक ठोका।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ajinkya-rahane-may-replace-r-ashwin-in-2nd-test-against-south-africa-at-centurion-677115″][/link-to-post]

TRENDING NOW

गुजरात की हार
176 रनों का लक्ष्य गुजरात पर भारी साबित हुआ। उसके पहले 4 विकेट तो पावर प्ले खत्म होने से पहले ही गिर गए। प्रियांस पांचाल, क्षितिज पटेल, ध्रुव रावल, चिराग परमार किसी का बल्ला नहीं चला। चिराग गांधी ने जरूर 41 गेंद में 52 रनों की पारी खेली वहीं कप्तान अक्षर पटेल ने भी 19 गेंद में 33 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद गुजरात की टीम 18 ओवर में 139 रनों पर ढेर हो गई। गुजरात की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है जबकि बड़ौदा ने अपने दोनों मैच जीत लिए हैं।