×

Syed Mushtaq Ali Trophy: नॉकआउट में पहुंचा पंजाब, उत्तर प्रदेश बाहर

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जहां पंजाब की टीम नॉकआउट स्टेज में पहुंच गई, वहीं उत्तर प्रदेश इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 18, 2021 9:28 PM IST

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) में पंजाब का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. उसने त्रिपुरा को 22 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार अपनी 5वीं जीत दर्ज की और इसी के साथ इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर नॉकआउट में एंट्री कर ली है. वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की टीम इस सीजन में अपने प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं कर पाई और कर्नाटक के हाथों आज 5 विकेट से हारकर वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. उत्तर प्रदेश की यह चौथी हार है.

पंजाब के मैच की अगर बात करें तो कप्तान मनदीप सिंह के नाबाद 99 रन और गुरकीरत सिंह मान (63) के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से पंजाब ने सोमवार को यहां 183 रन का मजबूत स्कोर खडा किया. पंजाब को पहले बैटिंग का न्योता मिला था. उसने अपने ओपनर जल्दी गंवा दिए लेकिन इसके बाद मनदीप और गुरकीरत ने तीसरे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की, जिससे टीम ने 3 विकेट पर 183 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.

मनदीप ने अपनी 66 गेंद की पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए. लेकिन वह अपने करियर का पहला शतक लगाने से चूक गए. गुरकीरत ने 33 गेंदें खेलीं और 3 चौके और 6 छक्के लगाए. त्रिपुरा की टीम बड़े लक्ष्य के सामने 4 विकेट पर 161 रन ही बना पाई. उसकी ओर से मिलिंद कुमार ने नाबाद 64, उदयन बोस ने 50 और रजत डे ने नाबाद 38 रन बनाए. पंजाब की यह पांचवीं जीत है और वह ग्रुप A में 20 अंक लेकर शीर्ष पर है. त्रिपुरा एक भी मैच जीतने में नाकाम रहा.

इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में उत्तर प्रदेश को हराकर कर्नाटक ग्रुप A में 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज फिर से नहीं चले. पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किये जाने पर अभिषेक गोस्वामी (47) और करण शर्मा (41) ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन इनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंचा. उत्तर प्रदेश की टीम आखिर में 8 विकेट पर 132 रन ही बना पाई. कर्नाटक के लिए जगदीश सुचित और प्रवीण दुबे ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.

TRENDING NOW

कर्नाटक के लिए भी लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं रहा. उसने 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 136 रन बनाकर जीत दर्ज की. श्रेयस गोपाल ने नाबाद 47 और देवदत्त पडिक्कल ने 34 रन का योगदान दिया.