×

विदर्भ ने मेघालय पर दर्ज की 32 रन से जीत

162 रनों के लक्ष्‍य के जवाब में मेघालय की टीम 129/4 रन ही बना पाई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 27, 2019 4:21 PM IST

सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी 2019 (Syed Mushtaq Ali Trophy) के मुकाबले में बुधवार को विदर्भ ने मेघालय पर 32 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए शलभ श्रीवास्‍तव की 56 रन की पारी की मदद से विदर्भ ने निर्धारित 20 ओवरों में 161/6 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान मेघालय के गुरिंदर सिंह ने भी 56 रन की पारी खेली। हालांकि साथी बल्‍लेबाजों से सहयोग नहीं मिलने के कारण मेघालय की टीम 129/4 रन ही बना पाई।

पढ़ें:- ‘द.अफ्रीका की तरह पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अलग कर देना चाहिए’

मेघालय ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। विदर्भ के सलामी बल्‍लेबाज अर्थव तायडे मैच के दूसरे ओवर में महज चार रन बनाकर आउट हुए। जितेश शर्मा भी महज 17 रन ही बना पाए। जिसके बाद शलभ श्रीवास्‍तव 56(43) ने कप्‍तान फैज फजल 22(23) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। छठे नंबर पर खेलने आए रुषभ राठौड़ ने अंत में 14 गेंद पर 38 रन की आतिशी पारी खेलकर स्‍कोर को 161/6 तक पहुंचाया। मेघालय के राज बिसवा को दो विकेट मिले।

पढ़ें:- ICC की तिमाही बैठक, BCCI के साथ इस मुद्दे पर गतिरोध की संभावना

TRENDING NOW

मेघालय की तरफ से बिसवा 19(20) और जेसन लमारे 5(12) बतौर सलामी बल्‍लेबाज मैदान पर आए। दोनों टीम के लिए खास योगदान नहीं दे पाए। टीम ने 47 रन के स्‍कोर पर पुनीत बिष्‍ट सहित कुल तीन बल्‍लेबाजों के विकेट गिर चुके थे। गुरविंदर सिंह ने चार चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से अर्धशतक जड़कर पारी को संभालने का प्रयास किया। इसके बावजूद भी वो टीम को जिता पाने में सफल नहीं हो सके।