×

सर्जरी के बाद टी नटराजन ने फिर शुरू की प्रैक्टिस, Video शेयर कर फैन्‍स से कही ये बात

घुटने में चोट के चलते आईपीएल 2021 में टी नटराजन केवल दो मुकाबले ही खेल पाए थे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 16, 2021 6:36 PM IST

T Natarajan Injury Update: घुटने की चोट के चलते आईपीएल (IPL 2021) से बाहर हुए युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) अब धीरे-धीरे उबर रहे हैं. उन्‍होंने अपने चोट के संबंध में फैन्‍स के समक्ष अपडे दिया. नटराजन का कहना है कि वो रोज पहले से मजबूत हो रहे हैं.

टी नटराजन (T Natarajan)  आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. हालांकि इस सीजन वो केवल दो मैच ही खेल पाए. जिसके बाद घुटने की चोट के चलते उन्‍हें पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर होना पड़ा.

टी नटराजन (T Natarajan)  ने इसके बाद अपने घुटने की सर्जरी करवाई. अब धीरे-धीरे नटराजन का जीवन पटरी पर लौटने लगा है और उन्‍होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.नटराजन ने इंस्टाग्राम पर घर में वर्कआउट करते एक वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, “मैं रोज पहले से ज्यादा मजबूत हो रहा हूं.”

TRENDING NOW

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए शानदार प्रदर्शन के दम पर ही टी नटराजन को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर भी टीम में जगह मिली. उन्‍हें ऑस्‍ट्रेलिया में नेट में बल्‍लेबाजों को गेंदबाजी करने के लिए ले जाया गया था. हालांकि इसके बावजूद भी उन्‍होंने सभी तीन फॉर्मेट में डेब्‍यू किया. उन्‍होंने वनडे, टी20 और टेस्‍ट सभी फॉर्मेट में खेलने का मौका. ऑस्‍ट्रेलिया को उन्‍हीं की धरती पर टेस्‍ट सीरीज हराने में टी नटराजन ने अहम भूमिका निभाई थी. एक अनुभवहीन टीम होने के बावजूद भारत ऑस्‍ट्रेलिया को हराने में सफल रहा.