×

टी10 क्रिकेट में शतक लगाने पर मिलेगा 85 लाख रु. का घर

अर्धशतक लगाने पर मिलेगी 5 लाख की घड़ी

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - December 14, 2017 4:52 PM IST

© Getty Images
© Getty Images

टी20 क्रिकेट के रोमांच के बाद अब यूएई में टी10 लीग की शुरुआत हो रही है। इस लीग में क्रिकेट के बड़े धुआंधार हिटर अपने बल्ले का जलवा दिखाने वाले हैं। लीग में शाहिद अफरीदी, वीरेंद्र सहवाग, ऑयन मॉर्गन, एलेक्स हेल्स, मोहम्मद आमिर जैसे खिलाड़ी खेलने वाले हैं। इस टूर्नामेंट में इतने बड़े खिलाड़ी तो खेल ही रहे हैं साथ में इस प्रतियोगिता में शतक और अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की भी किस्मत खुलने वाली है। खलीज टाइम्स की खबरों की मानें तो जो बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में शतक जड़ेगा उसे दुबई में 5 लाख दिरहम यानि 85 लाख रुपये का स्टूडियो अपार्टमेंट मिलेगा। वहीं अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी को ह्यूबलॉट की घड़ी मिलेगी जिसकी कीमत 5 लाख से शुरू होती है।

खलीज टाइम्स ने मराठा अरेबियंस टीम के मालिक अली तुंबी के हवाले से कहा, ‘जो भी बल्लेबाज शतक लगाएगा उसे दुबई में 5 लाख दिरहम का अपार्टमेंट मिलेगा। मैं और किसी टीम के बारे में नहीं कह सकता लेकिन हमारी टीम में एलेक्स हेल्स, वीरेंद्र सहवाग और कामरान अकमल जैसे बल्लेबाज हैं जो शतक लगाने के कारनामा कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि कोई बल्लेबाज शतक लगाए और अपार्टमेंट जीत ले।’

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/lasith-malinga-dropped-from-sri-lanka-squad-for-t20i-series-vs-india-reports-669589″][/link-to-post]

TRENDING NOW

आपको बता दें कि टी10 क्रिकेट का सबसे नया फॉर्मेट है जिसका पहला टूर्नामेंट सिर्फ 4 दिनों तक चलेगा। इस लीग में शाहिद अफरीदी, वीरेंद्र सहवाग, ऑयन मॉर्गन, एलेक्स हेल्स, मोहम्मद आमिर, ड्वेन ब्रावो, कार्लोस ब्रेथवेट,शोएब मलिक और हसन अली जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। 10-10 ओवरों की इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी और इसका एक मैच सिर्फ 90 मिनट में खत्म हो जाएगा। आज इस लीग में दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच बंगाल टाइगर्स और केरल किंग्स के बीच होगा, वहीं दूसरा मुकबला मराठा अरेबियंस और पख्तून टीम के बीच खेला जाएगा।