×

टी10 लीग में शाहिद अफरीदी की टीम पख्तूंस का धमाका, जीता लगातार दूसरा मैच

बंगाल टाइगर्स को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हराया

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - December 16, 2017 9:03 PM IST

शाहिद अफरीदी © Getty Images
शाहिद अफरीदी © Getty Images

शारजाह में खेली जा रही टी10 लीग में शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली टीम पख्तूंस का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। पहले मैच में वीरेंद्र सहवाग की टीम मराठा अरेबियंस को धोने के बाद पख्तूंस ने दूसरे मुकाबले में बंगाल टाइगर्स को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। बंगाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पख्तूंस को 10 ओवर में 127 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था, जिसे पख्तूंस ने 4 विकेट खोकर मैच की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। पख्तूंस की जीत में अहमद शहजाद ने 17 गेंद में 38, शाहिद अफरीदी ने 10 गेंद में 23 और फखर जमान ने महज 11 गेंद में 31 रन बनाए। वहीं लियाम डॉसन ने 5 गेंद में 16 रन बनाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।

डेविड मिलर का अर्धशतक गया बेकार पख्तूंस के कप्तान शाहिद अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। जवाब में बंगाल टाइगर्स ने तेज शुरुआत की। जॉनथन चार्ल्स ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। हालांकि उनके साथी डेलपोर्ट 9 गेंद में 9 रन बनाकर डॉसन का शिकार बन गए। इसके बाद चौथे ओवर में अफरीदी की फिरकी पर चार्ल्स भी 28 रनों पर एलबीडब्ल्यू हो गए। चौथे नंबर पर क्रीज पर आए डेविड मिलर, जिन्होंने 26 गेंद में नाबाद 68 रन बनाकर अपनी टीम को 126 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। डेविड मिलर ने अपनी पारी में 7 छक्के और 3 चौके लगाए। मतलब 54 रन मिलर ने छक्के चौकों से ही बना डाले।

पख्तूंस का पावरफुल जवाब पख्तूंस के सामने लक्ष्य बड़ा था और उन्हें जबर्दस्त शुरुआत की जरूरत थी। अहमद शहजाद ने कुछ ऐसा ही किया। शहजाद ने ताबड़तोड़ रन बनाते हुए पख्तूंस का स्कोर 4 ओवर में 46 रन कर दिया। हालांकि इस दौरान दूसरे ओपनर तमीम इकबाल 8 रन पर निपट गए। इसके बाद अहमद शहजाद भी 17 गेंद में 38 रन पर निपट गए। हालांकि कप्तान शाहिद अफरीदी ने मैदान पर कदम रखते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 10 गेंद में 23 रन जड़कर टीम के स्कोर को 7 ओवर में 78 रन तक पहुंचाया। अफरीदी का विकेट मोहम्मद नावेद ने झटकते हुए बंगाल टाइगर्स की मैच में वापसी कराई लेकिन फखर जमान ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए 4 छक्के और एक चौका लगाकर सिर्फ 11 गेंद में 31 रन कूट डाले। पख्तूंस जीत की ओर बढ़ ही रही थी कि तेज गेंदबाज डी लैंग ने जमान को आउट कर बंगाल टाइगर्स की एक बार फिर मैच में वापसी कराई।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/bcci-organise-drs-workshop-for-umpires-in-visakhapatnam-670280″][/link-to-post]

TRENDING NOW

आखिरी ओवर में पख्तूंस को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी और बंगाल टाइगर्स ने जाहिर खान को गेंद सौंपी, जिनकी पहली दो गेंदों पर ही डॉसन ने छक्का जड़कर पख्तूंस की जीत तय कर दी। आखिरी गेंद पर पख्तूंस को 1 रन की दरकार थी लेकिन डॉसन ने आखिरी गेंद पर आसानी से चौका जड़कर अपनी टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाई।