×

टी10 क्रिकेट लीग: शोएब मलिक के धमाकेदार अर्धशतक से पंजाबी लेजेंड्स ने केरल किंग्स को 8 विकेट से हराया

पंजाबी लेजेंड्स की ओर से शोएब मलिक ने 25 गेंदो में 60 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - December 16, 2017 8:58 AM IST

शोएब मलिक के शानदार अर्धशतक की मदद से पंजाबी लेजेंड्स ने केरल किंग्स के खिलाफ टी10 मैच में  8 विकेट से जीत हासिल की। टी10 क्रिकेट लीग पांचवें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल टीम ने 10 ओवर 4 विकेट खोकर 114 रन बनाए। जिसके जवाब में केरल किंग्स टीम ने 8 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस दौरान में उमर अकमल ने 31 रन बनाए और शोएब मलिक ने 60 रनों की शानदार पारी खेली। मलिक ने केवल 25 गेंदो में 60 रन जड़ दिए। जिसकी मदद से उनकी टीम ने 9 ओवर में केवल 2 विकेट खोकर 115 रन बना लिए।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/t10-league-2017-4th-match-rilee-rossouw-stars-in-maratha-arabians-win-beat-team-sri-lanka-by-5-wickets-670096″][/link-to-post]

पंजाबी लेजेंड्स के कप्तान मिसबाह उल हक ने टॉस जीतकर केरल टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पारी की शुरुआत करने पॉल स्टर्लिंग और चैडविक वॉल्टन आए। वॉल्टन ने पारी की शुरुआत चौके के साथ की लेकिन फहीम अशरफ ने दूसरी ही गेंद पर उन्हें कैच आउट कर पवेलियन भेजा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान इयान मॉर्गन क्रीज पर आए। हालांकि कप्तान कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके और पांचवें ओवर में रवि बोपारा ने उन्हें ल्यूक रॉन्की के हाथों कैच करवाया। इसके बाद कायरान पोलार्ड और क्रिस जॉर्डन भी सस्ते में आउट हो गए। पॉल ने आखिरी ओवर तक संघर्ष जारी रखा और उनकी शानदार पारी की वजह से केरल टीम 114 का स्कोर खड़ा कर सकी।

TRENDING NOW

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाबी लेजेंड्स टीम ने भी पहले ओवर में ल्यूक रॉन्की का अहम विकेट खो दिया लेकिन यहां से शोएब मलिक और उमर अकमल ने मोर्चा संभाला। दोनों ने लगातार चौके छक्कों की बरसात करते हुए टीम को 50 के आंकड़े तक पहुंचाया। चौथे ओवर में अकमल के आउट होने के बाद मलिक ने कार्लोस ब्रैथवेट के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। नौवे ओवर की पहली गेंद पर चौके के साथ मलिक ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इस ओवर में मलिक ने कुल 3 चौके जड़े और पंजाबी लेजेंड्स को 8 विकेट से ये मैच जिता दिया।