×

T20 Blast में डिविलियर्स का धमाकेदार डेब्यू, 43 गेंद पर जड़े 88 रन

गुरुवार को लॉर्ड्स के मैदान पर डिविलियर्स ने टी-20 ब्लास्ट के एक मैच में मिडिलसेक्स की तरफ से खेलते हुए 88 रन बनाए।

AB de Villiers scored a half-century on his comeback. @Middlesex Facebook Page

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स पिछले दिनों आईसीसी विश्व कप में काफी चर्चा में रहे। अब डिविलियर्स एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार किसी विवाद नहीं बल्कि अपनी विस्फोटक पारी की वजह से। इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलने उतरे डिविलियर्स ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई।

जिस मैदान पर विश्व कप फाइनल खेला गया था वहीं डिविलियर्स ने महज 48 गेंद पर 88 रन की आतिशी पारी खेलकर तहलका मचा दिया। गुरुवार को लॉर्ड्स के मैदान पर डिविलियर्स ने टी-20 ब्लास्ट के एक मैच में मिडिलसेक्स की तरफ से खेलते हुए 88 रन की पारी खेली।

पढ़ें:- डिविलियर्स के समर्थन में आए कोहली, बोले- आप सबसे ईमानदार हो

डिविलियर्स ने अपना पुराना तूफानी अंदाज दिखाते हुए 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 6 छक्के और पांच चौके निकले। इस धुरंधर बल्लेबाज ने शुरुआत तो धीमी की थी और पहले 15 गेंद खेलने के बाद सिर्फ 17 रन ही जोड़े थे। लेकिन बहुत जल्दी ही वह अपने पुराने रंग में लौटे और मैदान पर चौकों -छक्कों की बरसात कर दी।

इस मैच में एसेक्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 164 रन का स्कोर खड़ा किया था। रन का पीछा करने उतरे मिडिलसेक्स के लिए डिविलियर्स ने ऐसी शानदार पारी खेली की टीम ने महज 16वें ओवर में ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।

गौरतलब है कि पिछले दिनों विश्व कप के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। टीम पहले ही दौर से हारकर बाहर हो गई। टीम के खराब प्रदर्शन के बाद डिविलियर्स के संन्यास से वापसी की खबरें सामने आई थी। इस विवाद पर बाद में बोर्ड और फिर खुद डिविलियर्स ने सफाई दी थी।

trending this week