×

VIDEO: रूट ने हवाई छलांग लगाकर लपका कैच, हर कोई रह गया हैरान

भारत को एक अगस्‍त से जो रूट की कप्‍तानी वाली इंग्‍लैंट से पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलनी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - July 22, 2018 5:35 PM IST

वनडे सीरीज में जो रूट ने तीन में से दो मैचों शतक में जड़कर इंग्‍लैंड को 2-1 से जीत दिलाई। रूट को आखिरी टी-20 मैच में टीम से बाहर कर दिया गया था। पहले दो टी-20 में रन नहीं बना पाने के कारण तीसरे मैच में चोट के बाद वापसी कर रहे बेन स्‍टोक्‍स को शामिल करने के लिए रूट को प्‍लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई। रूट ने वनडे में अपनी काबिलियत को साबित किया। अब पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज काे इंग्‍लैंड को रूट की कप्‍तानी में ही खेलना है।

टेस्‍ट सीरीज से पहले रूट अपने बल्‍ले से ही नहीं बल्कि फील्डिंग से भी कहर ढहाते नजर आ रहे हैं। टी-20 ब्‍लॉस्‍ट के दौरान रूट ने हवाई छलांग लगाकर शानदार कैच पकड़ा। एक पल के लिए किसी को भरोसा नहीं हुआ कि रूट ने वास्‍तव में कैच लपक लिया है। ये मैच यॉर्कशायर और लंकाशायर के बीच खेला गया। बारिश से प्रभावित इस मैच में लंकाशायर ने निर्धारित 14 ओवरों में 175/2 रन बनाए।

अच्‍छी फॉर्म में चल रहे लंकाशायर के कप्‍तान लियाम लिविंगस्टोन ने मिड ऑफ की तरफ उठाकर शॉट मारा। गेंद वहां मौजूद जो रूट से कुछ दूरी पर थी। लगा इस गेंद पर आसानी से चौका मिल जाएगा, पर ऐसा हुआ नहीं। रूट ने हवाई उड़ान भरी और काफी दूरी होने के बवाजूद झलांग लगाते हुए कैच लपक लिया। रूट ने इस मैच में 51 रन बनाए। हालांकि इसके बावजूद वो अपनी टीम यॉर्कशायर को हारने से नहीं बचा पाए। यॉर्कशायर ये मैच एक रन से हार गया।