×

इंग्‍लैंड टीम से बाहर होते ही मोइन अली ने जड़ दिया 56 गेंद पर शतक

मोइन अली ने टी-20 ब्‍लास्‍ट में 12 चौके और सात छक्‍कों की मदद से 115 रन की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 22, 2018 8:13 PM IST

टी-20 ब्‍लास्‍ट के दौरान मोइन अली ने 56 गेंद पर शानदार 115 रन की पारी खेल अपनी टीम वॉर्सेस्टर शायर को 15 रन से जीत दिलाई। मोइन अली को आम तौर पर लोग स्पिनर के तौर पर जानते हैं, लेकिन वो बेहतरीन ऑलराउटर है। उन्‍होंने वारविकशायर के खिलाफ 205 की स्‍ट्राइकरेट से 12 चौके और सात छक्‍के लगाए।

मोइन अली वॉर्सेस्टर शायर टीम के कप्‍तान हैं। वो सलामी बल्‍लेबाजी के लिए जो क्‍लर्क के साथ सलामी बल्‍लेबाजी के लिए आए। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 80 रन की साझेदारी हुई। जिसके बाद क्‍लार्क आउट हुए। मोइन अली ने जिसके बाद तीसरे नंबर पर खेलने आए कैलम फर्ग्यूसनके साथ मिलकर 74 रन जोड़े। मोइन अली यहीं नहीं रुके।

साथी खिलाड़ी के आउट होने के बाद भी उनकी आतिशी पारी जारी रही। 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोइन अली आगे बढ़कर शॉट लगाने के चक्‍कर में स्‍टंप आउट हो गए। वॉर्सेस्टर शायर ने 20 ओवरों के बाद 209/5 रन बनाए।

जवाब में वारविकशायर ने भी खेल में काफी संघर्ष किया। वो मैच को अंत तक लेकर गए। हालांकि 20 ओवर के बाद वारविकशायर केवल 194/7 रन ही बना पाई। और उन्‍हें 15 रनों से मैच में हार का सामना करना पड़ा।

भारत के खिलाफ चौथे टेस्‍ट में माइन अली को मिल सकता है मौका

TRENDING NOW

डेली मेल की खबर के मुताबिक मोइन अली को भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के चौथे मुकाबले में जगह मिल सकती है। ये मैच साउथहैम्‍पटन में 30 अगस्‍त को खेला जाएगा। जॉनी बेयरस्‍टो तीसरे टेस्‍ट में चोटिल हो गए हैं। माना जा रहा है कि बेयरस्‍टो की जगह मोइन अली को टीम में मौका दिया जा सकता है।