×

टेस्ट-वनडे क्रिकेट को खत्म कर रहा है टी20, अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने वाले खिलाड़ी भी ₹7-10 करोड़ कमा रहे: युवराज सिंह

जून 2019 में रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह ने 40 टेस्ट, 308 वनडे और 58 टी20 में क्रमशः 1900, 8701 और 1177 रन बनाए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 10, 2022 5:11 PM IST

भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने टेस्ट बनाम टी20 फॉर्मेट की बहस पर अपने विचार रखे हैं. विश्व कप विजेता खिलाड़ी ने कहा कि लोग खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट को ज्यादा खेलना चाहते हैं क्योंकि उसमें पैसा है, जिसकी वजह से टेस्ट क्रिकेट धीरे धीरे खत्म हो रहा है.

युवराज ने स्पोर्ट्स 18 के कार्यक्रम होम ऑफ हीरोज पर कहा, “टेस्ट क्रिकेट मर रहा है. लोग देखना चाहते हैं टी20 क्रिकेट; लोग टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं, ”

बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज को लगता है कि खिलाड़ी छोटे फॉर्मेट में खेलने से जो पैसा कमाते हैं, वो खिलाड़ियों को अपनी प्राथमिकताओं पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर करता है.

उन्होंने कहा, “कोई पांच लाख रुपये के लिए पांच दिवसीय क्रिकेट क्यों खेलेगा वो भी आज जब टी20 क्रिकेट खेलकर 50 लाख मिल रहे हैं? जिन खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जगह नहीं बनाई है, उन्हें 7-10 करोड़ रुपये मिल रहे हैं.”

वर्तमान में, ज्यादातक शीर्ष टेस्ट खेलने वाले देशों की अपनी फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग है, जिसमें दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग आईपीएल सबसे आगे है.

युवराज ने कहा कि ना केवल टेस्ट बल्कि टी20 की वजह से वनडे फॉर्मेट पर भी खतरा है. 2011 वनडे विश्व कप प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ने कहा कि वनडे क्रिकेट भी अपनी जगह बनाए रखने के लिए संघर्ष करेगा.

युवराज ने कहा, “आप एक टी20 मैच देखते हैं और फिर 50 ओवर का खेल देखते हैं तो वो एक टेस्ट मैच की तरह लग रहा है. 20 ओवर के बाद, लोग ऐसा कहता हैं ‘बल्लेबाजी के लिए 30 ओवर बाकी हैं! तो, निश्चित रूप से टी20 सब कुछ ले रहा है.”

TRENDING NOW

युवराज ने जून 2019 में रिटायरमेंट का ऐलान किया था. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 40 टेस्ट, 308 वनडे और 58 टी20 में क्रमशः 1900, 8701 और 1177 रन बनाए.