×

पाकिस्तानी मंत्री ने भारतीय टीम की हार पर खुशी जताई

पाकिस्तान के निजीकरण मंत्री मोहम्मद जुबैर ने सोशल मीडिया पेज पर वेस्टइंडीज के हाथों भारतीय टीम की हार पर खुशी व्यक्त की

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 3, 2016 11:08 AM IST

पाकिस्तान के मंत्री ने भारतीय टीम की हार पर खुशी व्यक्त की है © Getty Images
पाकिस्तान के मंत्री ने भारतीय टीम की हार पर खुशी व्यक्त की है © Getty Images

पाकिस्तान में भारतीय टीम की हार का जश्न मनाया जा रहा है। ये जश्न मनाने वाला कोई आम आदमी नहीं बल्कि एक मंत्री है। एबीपी न्यूज वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार पाकिस्तान के निजीकरण कमीशन के चेयरमैन और निजीकरण राज्यमंत्री मोहम्मद ज़ुबैर ने सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों भारतीय टीम की हार का जश्न मनाया है। भारतीय टीम की हार पर खुशी व्यक्त करते हुए मोहम्मद जुबैर ने ट्वीट किया है। पाकिस्तान निजीकरण मंत्री मोहम्मद जुबैर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि भारत को हराना और उन्हें हारते देखना हर पाकिस्तानी के लिए किसी भी चीज़ से ज्यादा संतोषजनक होता है, बहुत अधिक खुशी। ALSO READ: टी20 विश्व कप 2016, फाइनल(प्रिव्यू): इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होगी खिताबी टक्कर

इससे पहले बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने भी भारतीय टीम की हार पर खुशी व्यक्त करते हुए ट्वीट किया था। जिसके बाद उनको इस ट्वीट के कारण काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने इस टी20 विश्व कप में पाकिस्तान और बांग्लादेश को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इससे खार खाए पाकिस्तानी मंत्री और बांग्लादेश के क्रिकेटर ने भारतीय टीम की हार के बाद अपने सोशल मीडिया पेज पर इस हार की खुशी व्यक्त की। ALSO READ: टी20 विश्व कप 2016 में अब तक की 5 सबसे बेहतरीन पारियां

भारतीय टीम ने इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में किस्मत ने टीम का साथ नहीं दिया और विराट कोहली की शानदार पारी के बावजूद भी भारत को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की इस हार से जहां बहुत से प्रशंसको को गहरा झटका लगा वही प्रतिद्वंदी टीम के मंत्री और खिलाड़ियों ने भारतीय टीम की हार का जश्न मनाया।