×

टी20 विश्व कप 2016 में अब तक की 5 सबसे बेहतरीन पारियां

बहुत से बल्लेबाजों ने अपनी शानदार पारियों से टीम की जीत की पटकथा लिखी तो कुछ पारियां टीम को जीत दिलाने में नाकाम भी रही

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Updated on - April 2, 2016 6:23 PM IST

इस विश्व कप में विराट कोहली के बल्ले से एक के बाद एक शानदार पारियां निकली © AFP
इस विश्व कप में विराट कोहली के बल्ले से एक के बाद एक शानदार पारियां निकली © AFP

टी20 विश्व कप 2016 अपने अंतिम मुकाबले के लिए तैयार है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता के इडेन गॉर्डन के बीच ये खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इस विश्व कप के दौरान दर्शकों को बहुत सी मैराथन पारियां देखने को मिली। बहुत से बल्लेबाजों ने अपनी शानदार पारियों से टीम की जीत की पटकथा लिखी तो कुछ पारियां टीम को जीत दिलाने में नाकाम भी रही। लेकिन इन बल्लेबाजों ने अपनी शानदार परियों के दम पर दर्शकों के दिलों में अपने लिए जगह बनाई। तो आइए देखते हैं इस टी20 विश्व कप की पांच सबसे बेहतरीन पारियां जिनकी तारीफ हारने वाले कप्तानों ने भी की। ALSO READ: टी20 विश्व कप 2016, फाइनल(प्रिव्यु): इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होगी खिताबी टक्कर

1. विराट कोहली( 82* बनाम ऑस्ट्रेलिया):
सुपर टेन का यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला था। हारने वाली टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो जानी थी। ऐसे में विराट की 82 रनों की इस पारी ने कंगारू टीम को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने रोहित शर्मा, शिखर धवन और सुरेश रैना जैसे बल्लेबाजों को 50 रन के भीतर गंवा दिया था। इसके बाद विराट ने युवराज के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। 10 ओवर तक भारतीय टीम सिर्फ 65 रन ही बना सकी थी। लेकिन विराट ने कमाल की पारी खेलते हुए भारतीय पारी को अकेले आगे बढ़ाया और फिर अंतिम ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी कर भारत को शानदार जीत दिला दी। विराट को 82 रनों की नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। ALSO READ: टी20 विश्व कप फाइनल: खिताबी मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज के संभावित ग्यारह खिलाड़ी

2. जो रूट(83 बनाम साउथ अफ्रीका):
दूसरी सबसे रोमांचक पारी रही जो रूट की साउथ अफ्रीका के खिलाफ 83 रनों की पारी। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने 230 रनों का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड ने तेज शुरूआत की लेकिन उसके विकेट लगातार गिरते रहे। लेकिन रूट ने एक छोर थामे रखा और लगभग 10 के रन रेट से रन बनाते हुए टीम को लक्ष्य के काफी करीब पहुंचा दिया। रूट जब आउट हुए तो टीम को 10 गेंदों में 11 रन बनाने थे। रूट की इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 230 रनों का लक्ष्य हासिल किया। ALSO READ: टी20 विश्व कप 2016: इंग्लैंड की मजबूती और कमजोरी का जायजा

3. एंजेलो मैथ्यूज(73* बनाम इंग्लैंड):
एंजेलो मैथ्यूज की पारी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। इंग्लैंड के खिलाफ मैथ्यूज ने अकेले टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिल पाने के कारण उनकी ये मैराथन पारी बेकार साबित हुए। इंग्लैंड के 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने अपने चारों टॉप आर्डर बल्लेबाज 15 के स्कोर पर गंवा दिये थे। उसके बाद मैथ्युज ने टीम के लिए संघर्ष किया और 161 के स्कोर तक ले गए।

4. क्रिस गेल (100* बनाम इंग्लैंड):
इंग्लैंड के खिलाफ क्रिस गेल ने अपने पहले ही मैच में शतक जमाते हुए टीम को जीत दिला दी। इंग्लैंड द्वारा जीत के लिए 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गेल ने इंग्लिश गेंदबाजों को अपना रौद्र रूप दिखाया और मैदान के हर कोने में छक्के लगाए। अपनी इस विस्फोटक पारी में गेल ने 11 गगनचुंबी छक्के और 5 चौके जमाए। मैदान पर आए गेल स्टार्म के कारण वेस्टइंडीज ये मैच 6 विकेट से जीत लिया।

TRENDING NOW

5. लैंडल सिमंस(82* बनाम भारत):
भारत के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में लैंडल सिमंस ने 82 रनों की नाबाद पारी खेल कर भारत का विश्व कप सफर समाप्त कर दिया। इस मैच में गेल और सैमुअल्स जैसे बल्लेबाजों को 20 रनों के भीतर खोने के बाद सिमंस ने चार्ल्स और फिर रसेल के साथ साझेदारियां बनाकर जीत दिलाई। इस 82 रनों की पारी के दौरान सिमंस दो बार आउट हुए लेकिन दोनों बार गेंद नो बॉल थी। इस पारी में सिमंस ने 7 चौके और 5 छक्के जमाए।