×

टी20 विश्व कप के फाइनल में जीत के बाद सैमुअल्स ने की अभद्रता

वेस्टइंडीज ने अभी कुछ दिनों पहले खेले गए अपने सेमीफाइनल मैच में मेजबान भारत को हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया था

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 4, 2016 12:18 PM IST

मार्लोन सैमुल्स TV grab of Marlon Samuels’ post-match press conference.
मार्लोन सैमुअल्स TV grab of Marlon Samuels’ post-match press conference.

टी20 विश्व कप में कल खेले गए फाइनल मैच में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच मैच काफी रोमांचक रहा। दोनों ही टीमों ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया लेकिन अंततः मैच वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 155 रन बनाए। इंग्लैंड के द्वारा बनाए गए रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने 11 रन पर अपने तीन विकेट गवां दिए थे। लेकिन मार्लोन सैमुअल ने एक छोर से टिक कर रन बनाते रहे। सैमुअल्स ने महज 66 गेंदों का सामना करते हुए टीम के लिए नाबाद 85 रनों की पारी खेली।  वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, फाइनल, आईसीसी टी20 विश्व कप 2016 स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें

वेस्टइंडीज टीम के हीरो रहे सैमुअल्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए टेबल पर पैर रखते हुए दिखे। सैमुअल्स की टेबल पर पैर रखे हुए ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। उनके इस तरह के व्यवहार से पूरे क्रिकेट जगत में उनकी जमकर निंदा भी हो रही है।  सैमुअल्स के शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

TRENDING NOW

टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराते हुए दूसरी बार टी20 विश्व कप अपने नाम किया है। इस टी20 विश्व कप के पूरे मैचों में वेस्ट इंडीज टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और उसको आगे भी जारी रखा आपको बता दें कि वेस्टइंडीज ने अभी कुछ दिनों पहले खेले गए अपने सेमीफाइनल मैच में मेजबान भारत को हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।