×

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा- क्विंटन डी कॉक से जुड़ा विवाद उनके दिमाग में था

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले घुटने टेकने से इंकार करने के बाद क्विंटन डी कॉक ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में ब्लैक लाइव्स मैटर के प्रति समर्थन दिखाया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 30, 2021 9:39 PM IST

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के दौरान तनावपूर्ण समय में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के घुटने के बल नहीं बैठने का फैसला करने से जुड़ा विवाद उनके दिमाग में था।

बावुमा ने अपनी टीम की दूसरी जीत पर राहत की सांस भी ली। डेविड मिलर ने आखिरी ओवर में दो छक्के लगाए जिससे दक्षिण अफ्रीका ने वानिंदु हसरंगा की हैट्रिक के बावजूद जीत दर्ज की।

बावुमा ने मैच के बाद कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में जो कुछ हुआ है, उसे भुलाना काफी मुश्किल है। यह बात दिमाग में थी लेकिन हमें अपने काम पर ध्यान देना था। मैं थोड़ा तनाव में था।’’

वेस्टइंडीज के खिलाफ मंगलवार को मैच से कुछ घंटे पहले क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने अचानक निर्देश जारी किया कि सभी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के दौरान हर मैच से पहले घुटने के बल बैठना होगा जिससे विवाद खड़ा हो गया।

सीनियर बल्लेबाज डी कॉक ने इसका पालन नहीं किया और मैच से हटने का फैसला किया, लेकिन ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ (BLM) आंदोलन के समर्थन में ऐसा करने की सहमति जताने के बाद वह श्रीलंका के खिलाफ शनिवार के मैच में खेले।

TRENDING NOW

मैच के बारे में बावुमा ने कहा कि उन्हें मिलर पर पूरा भरोसा था। उन्होंने कहा, ‘‘डेविड ने लंबे समय से हमारे लिये ऐसी पारी नहीं खेली थी। श्रेय उन्हें जाता है। वह बहुत करारे शॉट जमाते हैं।’’