×

BCCI ने नहीं छोड़ी है टी20 विश्‍व कप भारत में आयोजित कराने की आस, 28 जून तक लेना है फैसला

तय कार्यक्रम के अनुसार अक्‍टूबर और नंवबर के बीच टी20 विश्‍व कप (T20 World Cup 2021) का आयोजन भारत में होना है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 14, 2021 2:19 PM IST

टी20 विश्‍व कप (T20 World Cup 2021) का आयोजन अभी भी भारत में हो सकता है. बीसीसीआई ने इस मेगा इवेंट को भारत में आयोजित करने को लेकर अभी हार नहीं मानी है. टेलीग्राफ अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि भारत में घटते कोरोना संक्रमण (Covid-19) के मामलों को देखते हुए बीसीसीआई इसे भारत में ही आयोजित करने का मन बना रहा है.

बीते दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि आईसीसी को यह जानकारी दे दी गई है कि टी20 विश्‍व कप (T20 World Cup 2021) टूर्नामेंट का आयोजन अब भारत में संभव नहीं है. लिहाजा इसे यूएई और ओमान मिलकर आयोजित कर सकते हैं.

बीसीसीआई को 28 जून की डेडलाइन तक आईसीसी को ये जानकारी देनी है कि वो टूर्नामेंट भारत में आयोजित कर पाएगा या नहीं. अखबार ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से कहा कि अभी भी उम्‍मीद बाकी है कि टूर्नामेंट का आयोजन भारत में कराया जा सकता है.

“दुनिया भर में खेल संबंधित गतिविधियां कोरोना काल में भी चल रही हैं. टोक्‍यो में ओलंपिक का आयोजन भी होने वाला है. युरोप में कुछ हिस्‍सों में कोरोना सक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच यूरो चैंपियनशिप आयोजित हुई. अगर कोरोना संक्रमण के मामले सीमा के दायरे में हैं तो फिर टी20 विश्‍व कप का आयोजन भारत में क्‍यों नहीं आयोजित किया जा सकता”

TRENDING NOW

तय कार्यक्रम के अनुसार अक्‍टूबर और नंवबर के बीच टी20 विश्‍व कप (T20 World Cup 2021) का आयोजन भारत में होना है. भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते आईपीएल 2021 भी स्‍थगित हो चुका है. ऐसे में बीसीसीआई के लिए टी20 विश्‍व कप का आयोजन बड़ी चुनौती साबित होगा.