×

T20 World Cup 2021- अपने दम पर सेमीफाइनल में क्वॉलीफाई करे टीम इंडिया तो खुशी होगी: Kapil Dev

अगर हम दूसरी टीमों के रिजल्ट के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंचते हैं तो यह तारीफ के काबिल नहीं है: Kapil Dev

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 3, 2021 10:55 PM IST

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पहले दो मैच हारकर लड़खड़ाई टीम इंडिया के लिए अब टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल दिख रही है. भारतीय टीम का नॉकआउट राउंड में पहुंचना अब अगर-मगर में फंसा है. लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा अगर टीम इंडिया इस टूर्नामेंट अपने प्रदर्शन के दम पर क्वॉलीफाई करती है तो उन्हें गर्व होगा. इस महान ऑलराउंडर ने कहा कि भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में दूसरी टीमों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए.

विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम सुपर 12 के दो मैचों में हार चुकी है. बाकी बचे तीन मैचों को जीतना जरूरी होगा. 3 नवंबर यानी आज वह अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेल रही है. यहां भारतीय टीम जीत की ओर है. लेकिन उसे बाकी दो मैचों में भी अपने नेट रनरेट का ख्याल करना होगा.

कपिल देव ने बुधवार को एबीपी न्यूज को बताया, ‘अगर हम दूसरी टीम के परिणाम के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंचते हैं तो यह तारीफ के काबिल नहीं होगा. यदि आप विश्व कप जीतना चाहते हैं या सेमीफाइनल में अपने बलबूते जाए तो बेहतर होगा.’

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को टीम में सीनियर्स को लेकर कुछ कड़े फैसले करने होंगे. भारतीय टीम को नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने मैच खेलने हैं. लेकिन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद इस बार सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी राह नामुमकिन ही दिख रही है.

भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. लेकिन पहले ही दो मैचों में उसके लचर प्रदर्शन से सारे दावे हवा हो गए. भारतीय टीम के इस प्रदर्शन से कई पूर्व खिलाड़ी हैरान हैं और उन्होंने टीम के इस प्रदर्शन की काफी आलोचनाएं भी की हैं.

TRENDING NOW

(इनपुट: आईएएनएस)