×

SL vs AFG: अफगानिस्तान को रौंदकर श्रीलंका ने 6 विकेट से जीता मुकाबला

श्रीलंका और अफगानिस्तान दोनों के लिए सेमीफाइनल की राह बहुत मुश्किल है. दोनों टीमों के सिर्फ दो-दो अंक हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 1, 2022 12:54 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. दोनों मैच ग्रुप 1 में से खेले जाएंगे. पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होगा. वहीं दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

श्रीलंका और अफगानिस्तान दोनों ही टीमें अंक तालिका में सबसे निचले दो पायदानों पर हैं. दोनों टीमों ने तीन-तीन मैच खेले हैं और उनके दो-दो अंक हैं. श्रीलंका ने एक मैच जीता है और दो हारे हैं. वहीं अफगानिस्तान ने एक मैच हारा है और दो मैचों से उसे एक-एक अंक मिला है. ये दो मैच बारिश से धुल गए थे.

TRENDING NOW

अफगानिस्तान को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं न्यूजीलैंड और आयरलैंड के खिलाफ उसके मैच बारिश से धुल गए थे. श्रीलंका की बात करें तो उसे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा वहीं आयरलैंड के खिलाफ उसने मैच जीता था.