×

T20 WC 2022: आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराकर किया एक और 'उलटफेर', डकबर्थ लुईस नियम से पांच रन से जीता मैच

आयरलैंड की टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 158 रन का लक्ष्य रखा था, इंग्लैंड की टीम ने 14.3 ओवर में पांच विकेट पर 105 रन बनाए थे, तभी बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - October 26, 2022 2:14 PM IST

टी-20 विश्व कप 2022 में वेस्टइंडीज को क्वालीफाइंग राउंड में हराकर बाहर करने वाली आयरलैंड ने एक और उलटफेर किया है. बुधवार को खेले गए सुपर-12 के मैच में आयरलैंड ने इंग्लैंड को डकबर्थ लुईस नियम से पांच रन से हरा दिया. आयरलैंड की टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 158 रन का लक्ष्य रखा था, इंग्लैंड की टीम ने 14.3 ओवर में पांच विकेट पर 105 रन बनाए थे, तभी बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा. डकबर्थ लुईस नियम से आयरलैंड ने इस मुकाबले को पांच रन से जीत लिया. ऐंडी बैलबर्नी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. आयरलैंड की टीम ने पॉल स्ट्रीलिंग का विकेट जल्दी गंवा दिया, मगर इसके बाद ऐंडी बैलबर्नी और लॉरेन टकर ने 82 रन की मजबूत साझेदारी की. लॉरेन टकर 34 रन (27 गेंद) बनाकर आउट हुए. इसके बाद आयरलैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. कप्तान ऐंडी बैलबर्नी ने अर्धशतक जड़ा और 47 गेंद में 62 रन की पारी खेली. आयरलैंड की टीम 19.2 ओवर में 157 रन पर ढेर हो गई. इंग्लैंड के लिए मार्क वुड और लियाम लिविंगस्टोन ने तीन-तीन विकेट लिए. सैम कुर्रन को दो सफलता मिली.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने पहले ही ओवर में जोस बटलर का विकेट गंवा दिया. जोस बटलर खाता भी नहीं खोल सके. एलेक्स हेल्स (07 रन) और बेन स्टोक्स (06 रन) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. डेविड मलान और हैरी ब्रूक के बीच 38 रन की साझेदारी हुई. हैरी ब्रूक 18 रन बनाकर आउट हुए. डेविड मलान ने 35 रन की पारी खेली. इंग्लैंड की टीम ने 14.3 ओवर में पांच विकेट पर 105 बनाई थी, तभी बारिश ने खेल रोक दिया और आयरलैंड ने डकबर्थ लुईस नियम से इस मुकाबले को जीत लिया. मोईन अली 12 गेंद में 24 रन और लियाम लिविंगस्टोन 01 रन बनाकर नाबाद रहे. आयरलैंड के लिए जोशुआ लिटिल ने दो विकेट लिए.

विश्व कप में आयरलैंड की बड़ी जीत:

2007 – पाकिस्तान को हराया

2011- इंग्लैंड को हराया

2015- वेस्टइंडीज को हराया

TRENDING NOW