×

IND vs NZ: भारत के साथ हुई चीटिंग? आउट होकर भी बल्लेबाज नहीं गई पवेलियन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में मैदान पर जमकर बवाल देखने को मिला. यह बवाल अमेलिया केर के विकेट को लेकर हुआ.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - October 4, 2024 10:11 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 161 रन का लक्ष्य दिया है. भारत और कीवी टीम के बीच इस मुकाबले में एक बड़ा बवाल भी देखने को मिला.

दरअसल, यह बवाल मैच के 14वें ओवर में हुआ जब भारतीय टीम ने अमेलिया केर को रनआउट कर दिया हालांकि अंपायर ने उन्हें आउट करार नहीं दिया और केर नॉट आउट रही. इस फैसले के बाद मैदान पर जमकर बवाल हुआ.

मैदान पर हुआ जमकर बवाल

कीवी टीम की पारी के 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर यह पूरा बवाल मचा. भारत के लिए यह ओवर दीप्ति शर्मा डाल रही थी. इस ओवर की आखिरी गेंद पर अमेलिया केर ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट खेला और एक रन लिया. गेंद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथ में गई. हरमन ने गेंद को हाथ में पकड़ा और दौड़ते हुए गेंदबाज के पास आने लगी. सोफी डिवाइन ने जब देखा की हरमन ने गेंद को थ्रो नहीं किया है तो वह दूसरे रन के लिए दौड़ पड़ी.

हालांकि सोफी के रन लेने से पहले अंपायर दीप्ति को कैप वापस देकर ओवर की घोषणा करते हुए नजर आई. उधर सोफी को रन लेता देख हरमन ने बॉल कीपर की ओर थ्रो किया जिसमें अमेलिया केर रन आउट हुई. रन आउट होकर अमेलिया पवेलियन की ओर जाने लगी. तभी अंपायर ने उन्हें रुकने को कहा और क्रीज पर वापस बुलाया. दरअसल, अंपायर का कहना था कि उन्होंने दूसरे रन लेने से पहले गेंद को डेड घोषित कर दिया था और इस कारण अमेलिया आउट नहीं हैं.

TRENDING NOW

हरमनप्रीत और कोच की हुई अंपायर की बहस

हालांकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और डगआउट में मौजूदा भारतीय कोच अमोल मजूमदार अंपायर के इस फैसले से खुश नजर नहीं आए. दोनों ने अंपायर से काफी बहस भी की हालांकि अंपायर अपने फैसले पर कायम रहे और अमेलिया को नॉट आउट ही करार दिया गया. इस विवाद की वजह से मैच काफी समय तक रुका भी रहा. अमेलिया हालांकि इस जीवनदान का कुछ बड़ा फायदा नहीं उठा सकी और अगले ही ओवर में रेणुका सिंह ठाकुर की गेंद पर कैच आउट हो गईं