×

IND vs SA फाइनल में बारिश डाल सकती है अडंगा, रिजर्व डे पर भी संकट

ICC टूर्नामेंट में ट्रॉफी जीतने का भारत का इंतजार काफी लंबा है. पिछले 12 महीनों में अपने तीसरे ICC फाइनल में भारत 11 साल के बड़े खिताब के सूखे को खत्म करने की जद्दोजहद में है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 29, 2024 12:37 AM IST

नई दिल्ली। सेमीफाइनल में अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों पर शानदार जीत के बाद भारत और साउथ अफ्रीका शनिवार को ब्रिजटाउन, बारबाडोस में T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने होंगे. भारत ने गुयाना में दूसरे सेमीफाइनल में बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण विलंबित मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड को हराया, जबकि साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में प्रवेश किया.

रिजर्व डे पर भी बारिश का खतरा

दोनों टीमें टूर्नामेंट में अजेय रहीं, लेकिन दिन के मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, फाइनल में बारिश की भूमिका निभाने की उम्मीद है. हालांकि, खिताबी मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है, लेकिन उस दिन भी बारिश की आशंका बनी हुई है. दोपहर में 99 फीसदी बादल छाए रहने से बारिश की संभावना लगातार बनी हुई है. रिजर्व डे (30 जून) के लिए मौसम की भविष्यवाणी भी निराशाजनक है, जिसमें दोपहर में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है.

TRENDING NOW

ब्रिजटाउन के लिए रविवार के मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है, “ज्यादातर बादल छाए रहेंगे और उमस रहेगी; सुबह हवा चलेगी, फिर दोपहर में कभी-कभार बारिश होगी और तूफान आएगा.” यदि बारबाडोस में फाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो भारत और साउथ अफ्रीका दोनों को टूर्नामेंट का संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.