×

T20WC 2024: वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने मचाया धमाल, एकतरफा अंदाज में जीता मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका ने अपने सफर की शानदार शुरुआत की है. अफ्रीकी टीम ने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - October 4, 2024 7:52 PM IST

दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के एकतरफा मैच में शुक्रवार को वेस्टइंडीज को दस विकेट से हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया.

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर वेस्टइंडीज ने छह विकेट पर 118 रन बनाये. स्टीफानी टेलर ने 41 गेंद में नाबाद 44 रन बनाये.

एमलाबा ने गेंद से किया कमाल

दक्षिण अफ्रीका के लिये बायें हाथ की स्पिनर नोंकुलुलेको एमलाबा ने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 29 रन देकर चार विकेट लिये जबकि मरियाने काप ने 14 रन देकर दो विकेट चटकाये.

जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 13 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने 55 गेंद में 59 रन बनाये जबकि ताजमिन ब्रिट्ज ने 52 गेंद में 57 रन जोड़े. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को दबाव में रखा. काप ने हीली मैथ्यूज (10 रन ) को विकेट के पीछे लपकवाकर पहला झटका दिया.

अफ्रीकी टीम ने शानदार तरीके से किया सफर का आगाज

कियाना जोसेफ को बायें हाथ की स्पिनर एमलाबा ने पांचवें ओवर में बोल्ड किया. वेस्टइंडीज के तीन विकेट 32 रन पर गिर गए थे जब काप ने डिएंड्रा डोटिन (13 रन ) को आउट किया. इसके बाद से कैरेबियाई टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही.

TRENDING NOW

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले बड़ा बयान देते हुए कहा था कि उनकी टीम इस बार खिताब अपने नाम करने के लिए पूरा दमखम लगाएगी. ऐसे में कोई भी टीम दक्षिण अफ्रीका को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी.