×

T20 World Cup: शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान पर लगा गेंद से छेड़छाड़ का आरोप

डलास। अमेरिकी गेंदबाज रस्टी थेरोन ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर T20 वर्ल्ड कप के मैच के दौरान गेंद से छेडखानी का आरोप लगाया है. थेरोन अमेरिकी टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि रऊफ ने दो ओवर पुरानी गेंद पर नाखून लगाये जिससे उन्हें रिवर्स स्विंग मिलने लगी. पहले साउथ...

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 7, 2024 4:41 PM IST

डलास। अमेरिकी गेंदबाज रस्टी थेरोन ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर T20 वर्ल्ड कप के मैच के दौरान गेंद से छेडखानी का आरोप लगाया है. थेरोन अमेरिकी टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि रऊफ ने दो ओवर पुरानी गेंद पर नाखून लगाये जिससे उन्हें रिवर्स स्विंग मिलने लगी. पहले साउथ अफ्रीका के लिये खेल चुके 38 वर्ष के थेरोन ने इस कथित घटना पर आंख मूंदने के लिये आईसीसी को भी आड़े हाथों लिया.

हारिस ने गेंद को खरोचा

उन्होंने कहा ,‘‘आईसीसी , क्या हम यह दिखावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान ने नई बदली गई गेंद को खरोचा नहीं है. दो ओवर के बाद ही गेंद को रिवर्स स्विंग कैसे मिलने लगी. आप साफ देख सकते हैं कि हारिस रऊफ ने गेंद पर नाखून लगाया है.’’ अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर वर्ल्ड कप का पहला उलटफेर किया. रऊफ ने चार ओवर में 37 रन दे डाले.

क्रिकेट में शुरूआती कदम रखने वाली अमेरिका टीम ने पूर्व चैम्पियन पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर T20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया. इससे पाकिस्तान क्रिकेट की दुर्दशा की बानगी भी मिलती है जिसे 2007 वनडे वर्ल्ड कप में आयरलैंड ने तीन विकेट से हराकर टूर्नामेंट से उसका बोरिया बिस्तर बांध दिया था.

पाकिस्तान को सुपर ओवर में मिली हार

अमेरिका ग्रुप ए में अब शीर्ष पर है जिसने पहले मैच में कनाडा को सात विकेट से हराया था. अब उसे भारत से खेलना है. पहले गेंदबाजी चुनते हुए अमेरिका के बायें हाथ के स्पिनर नोस्तुष केंजिगे ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए. पाकिस्तान की टीम सात विकेट पर 159 रन ही बना सकी.

TRENDING NOW

जवाब में अमेरिका ने तीन विकेट पर 159 रन बनाये. कप्तान मोनांक पटेल ने 38 गेंद में 50, आरोन जोंस ने 26 गेंद में 36 और एंड्रिस गौस ने 26 गेंद में 35 रन की पारियां खेली. सुपर ओवर मोहम्मद आमिर ने फेंका जिसमें अमेरिका ने 18 रन बनाये जबकि आठ रन अतिरिक्त के इसमें शामिल थे. वहीं अमेरिका के सौरभ नेत्रवलकर ने अनुशासित गेंदबाजी करके सिर्फ 13 रन दिए.