×

T20 World Cup 2024: अगले साल 4 जून से शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप, कैसा होगा फॉर्मेट- रिपोर्ट

T20 World Cup Schedule: अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड के शेड्यूल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इसमें टूर्नमेंट के शुरुआत की तारीख के बारे में बताया गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - July 29, 2023 10:17 AM IST

ICC T20 World Cup 2024: अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड के लिए शेड्यूल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. खबरों के मुताबिक यह वर्ल्ड कप 4 से लेकर 30 जून (“T20 World Cup 2024 Start date) के बीच कैरेबियन और यूएसए में खेला जाएगा. कुल 10 मैदानों पर यह टूर्नमेंट होगा.

मैदानों का निरीक्षण

बताया जा रहा है कि इस सप्ताह आईसीसी की टीम ने संयुक्त राज्य अमेरिका के कुछ मैदानों का निरीक्षण किया और उन्हें शॉर्टलिस्ट किया. इन मैदानों पर पहली बार अंतरराष्ट्रीय वैश्विक क्रिकेट आयोजन किए जाएंगे. इसमें फ्लोरिडा स्थित लॉडरहिल मैदान भी शामिल है. इस मैदान पर पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज के मुकाबले भी इस मैदान पर होंगे. इसके साथ ही मॉरिसविल, डेलस और न्यू यॉर्क में भी टूर्नमेंट के मैच और वॉर्म-अप मैच होंगे.

जल्द होगा आखिरी फैसला

ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के मुताबिक मॉरिसविल और डेलस में फिलहाल मेजर लीग क्रिकेट के मैचों के पहले संस्करण के मैचों का आयोजन किया जा रहा है. डेलस, मॉरिसविल और न्यू यॉर्क के स्टेडियमों को अभी तक इंटरनैशनल स्टेटस नहीं मिला है. और आईसीसी के नियमों के मुताबिक ऐसा होना जरूरी है. अगले कुछ महीनों में आईसीसी, क्रिकेट वेस्टइंडीज और यूएसए क्रिकेट (USAC) मिलकर मैदानों पर आखिरी फैसला लेंगे.

20 टीमों का टूर्नमेंट

इस सप्ताह आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी की टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाइ किया है. इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें भाग लेंगी. आयरलैंड और स्कॉटलैंड यूरोप में टॉप 2 पर रहीं वहीं पापुआ न्यू गिनी की टीम ईस्ट एशिया-पैसेफिक क्वॉलिफायर में सबसे ऊपर रही. अमेरिका (एक स्पॉट), अफ्रीका (दो स्थान) और एशिया (दो स्थान) के क्वॉलिफायर भी आने वाले महीनों में खेले जाएंगे.

12 टीमें क्वॉलिफाइ कर चुकी हैं. इसमें अमेरिका और वेस्टइंडीज होस्ट होने के चलते और टी20 वर्ल्ड कप की टॉप 8 टीमें- ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका शामिल हैं. इसके साथ ही अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने अपनी टी20 रैंकिंग की बदौलत जगह बनाई है.

TRENDING NOW

कैसा होगा फॉर्मेट

2024 वर्ल्ड का फॉर्मेट थोड़ा अलग होगा. इसमें 20 टीमों को पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में बांटा जाएगा. इसमें हर ग्रुप से चोटी की दो टीमें सुपर 8 के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी. सुपर 8 की टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा जाएगा. इसमें से चोटी की दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.