×

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले एक हफ्ते के ब्रेक मे मदद मिलेगी लेकिन ओस की चिंता बरकरार: कोहली

टी20 विश्व कप में भारत का अगला मैच 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में ही खेला जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 25, 2021 3:06 PM IST

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच में दस विकेट से करारी हार मिलने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के अगले मैच से पहले छह दिन का ब्रेक होने से उनकी टीम को आत्ममंथन और नये सिरे से रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।

भारत को विश्व कप में तीन दशक में पहली बार पाकिस्तान ने हराया। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में अगले मैच से पहले लंबे ब्रेक के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, ‘‘हर नजरिए से ये हमारे लिए अच्छा होगा। हम एक पूरा सीजन और आईपीएल खेलकर आ रहे हैं और उसके बाद विश्व कप।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के बड़े ब्रेक से फिटनेस का स्तर बनाए रखने में मदद मिलती है क्योंकि ऐसे प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है।’’

कोहली ने कहा कि इस ब्रेक से अगले मैच से पूर्व नए सिरे से रणनीति बनाने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘टी20 विश्व कप हमेशा काफी प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट होता है। इस ब्रेक से हमें नये सिरे से वापसी में मद मिलेगी । हम पूरे आत्मविश्वास के साथ वापसी करके रणनीति पर अमल करेंगे। टीम के रूप में ये अच्छा ही हुआ। अब हमें आत्ममंथन और नये सिरे से तैयारी का मौका मिल गया।’’

कोहली ने स्वीकार किया कि उनकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ उन्नीस साबित हुई लेकिन यह भी कहा कि ओस के कारण बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘टॉस की भूमिका अहम होगी। दूसरे हाफ में इस तरह से ओस रही तो पहले हाफ में ज्यादा रन बनाने होंगे।’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा कि उनके खिलाड़ियों को पता है कि गलती कहां हुई और वे इसमें सुधार करेंगे। उन्होंने कहा,‘‘हमें पता है कि हमसे गलती कहां हुई। इस पर तस्वीर साफ है और ये अच्छी बात है। हम इस पर मेहनत करके आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे क्योंकि अभी काफी मैच खेलने हैं।’’