×

T20 World Cup 2024: असगर अफगान ने राशिद खान की कप्तानी की तारीफ में पढ़े कसीदे

सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज 281 रन के साथ टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज जबकि फारूकी 16 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज हैं. यह अपने आप में एक कहानी बयां करता है कि कैसे अफगानिस्तान के दो खिलाड़ी कुछ बड़े नामों को पीछे छोड़कर आंकड़ों की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 26, 2024 9:17 PM IST

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने राशिद खान को वेस्टइंडीज में चल रहे T20 वर्ल्ड कप का सबसे कुशल कप्तान करार देते हुए कि कहा कि दुनिया भर की फ्रेंचाइजी लीग में खेलने का उनके खिलाड़ियों को फायदा मिला. अफगानिस्तान ने मंगलवार को बांग्लादेश को हराकर पहली बार T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई. अपने इस अभियान के दौरान उसने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी शीर्ष टीमों को भी हराया.

असगर ने पीटीआई वीडियो से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि राशिद टूर्नामेंट का सबसे कुशल कप्तान है. वह प्रेरणादायी कप्तान है. वह गेंदबाजी में मैच विजेता है जो बल्लेबाजी में भी अपनी छाप छोड़ता है.’’

राशिद बेस्ट कप्तान

उन्होंने कहा, ‘‘सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने में सक्षम है. यही वजह है कि अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा. जब मैं 2017 में अफगानिस्तान का कप्तान था तब वह मेरे साथ उप कप्तान था और उस समय भी उसने अपना नेतृत्व कौशल दिखाया था.’’

TRENDING NOW

अफगानिस्तान गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना करेगा. असगर ने कहा,‘‘अफगानिस्तान की सफलता का एक और कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अधिक मैच खेलना और खिलाड़ियों का पूरे वर्ष विभिन्न T20 लीग में खेलना है.’’