×

T20 वर्ल्ड कप 2024 में वानिंदु हसरंगा होंगे श्रीलंका टीम के कप्तान

T20 वर्ल्ड कप 2024 का 1 जून से आगाज होना है. इसके लिए श्रीलंका ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. वानिंदु हसरंगा को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: May 09, 2024, 07:52 PM (IST)
Edited: May 09, 2024, 08:17 PM (IST)

कोलंबो। हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को अगले महीने होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए गुरुवार को श्रीलंका की टीम में शामिल किया गया, जिसका नेतृत्व वानिंदु हसरंगा करेंगे. पथिराना इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए चोटिल हो गए थे. टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद यह तेज गेंदबाज वापस कोलंबो लौट गया था. उन्होंने चेन्नई की तरफ से केवल छह मैच खेले जिसमें 13 विकेट लिए. उनका इकोनॉमी रेट 7.68 रहा.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका को भी हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के बाद टीम में शामिल किया गया है. चोटिल होने के कारण वह आईपीएल में नहीं खेल पाए थे. कप्तान हसरंगा भी चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं. उन्हें भी चोटिल होने के कारण आईपीएल से हटना पड़ा था.

श्रीलंका की टीम इस प्रकार है: वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चैरिथ असलांका (उप-कप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, दिलशान मधुशंका.

TRENDING NOW

रिजर्व खिलाड़ी: असिथा फर्नांडो, विजयकांत वियास्कंथ, भानुका राजपक्षे, जेनिथ लियानागे.