×

T20I Records: अजगर अफगान ने कप्तानी में MS Dhoni को पछाड़ा, अब दुनिया के सबसे कामयाब कप्तान

अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने एमएस धोनी की कप्तानी का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर अपना नाम लिख दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 20, 2021 7:26 PM IST

अफगानिस्तान की टीम ने शनिवार को जैसे ही जिम्बाब्वे (AFG vs ZIM T20i Sereis) को तीसरे और अंतिम टी20 इंटनेशनल मैच में मात दी. इसी के साथ उसके कप्तान असगर अफगान (Asghar Afghan) ने कप्तानी के मामले में भारत के पूर्व कप्तान एसएस धोनी (MS Dhoni) को पीछे छोड़ दिया. अब असगर टी20 इंटरनेशनल में अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. पहले यह रिकॉर्ड एमएस धोनी (41 जीत) के नाम था. अब असगर ने अपनी कप्तानी में अफगानिस्तान को अभी तक 42 मैच जिता दिए हैं.

धोनी ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में बतौर कप्तान कुल 41 मैच जीते थे. उन्होंने 72 टी20I मैचों में भारत की कमान संभाली थी. धोनी ने साल 2007 से 2016 तक भारतीय टीम की कप्तानी की थी. अपनी ही कप्तानी में उन्होंने पहली बार शुरू हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था.

अफगानिस्तान के कप्तान की अगर बात करें तो इस फॉर्मेट में उनका जीत हार का रिकॉर्ड धोनी से बहुत बेहतर है. बतौर कप्तान धोनी का विनिंग औसत 59.28 ही था, जबकि असगर का औसत इस मामले में 81.37 है. उन्होंने अभी तक कुल 52 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अपने देश की कमान संभाली है. असगर का विनिंग औसत दुनिया के सभी कप्तानों (कम से कम 15 मैचों में कप्तानी) में सबसे बेहतर है.

अफगानिस्तान की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ यूएई में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही थी. आज खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में उसने जिम्बाब्वे को 7 रन से मात दी. अफगानी टीम ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की है.

TRENDING NOW

इस मैच में अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 183 रन बनाए. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर सिर्फ 136 रन ही बना सकी. अफगान टीम के लिए नजीबुल्लाह ने 35 बॉल में नाबाद 72 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.