×

अंतरराष्ट्रीय करियर लंबा खींचने के लिए एक फॉर्मेट को छोड़ने की योजना बना रहे हैं तमीम इकबाल

बांग्लादेश के शीर्ष क्रम बल्लेबाज तमीम इकबाल ने कहा है कि आगामी टी20 विश्व कप उनके लिए बेहद अहम है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 2, 2021 5:29 PM IST

बांग्लादेश के शीर्ष क्रम बल्लेबाज तमीम इकबाल ने शुक्रवार को दिए एक बयान में कहा कि अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लंबा खींचने के लिए वो जल्द ही खेल के एक फॉर्मेट को छोड़ने की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद तमीम के टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने की अटकलें लगाई जा रही हैं

दरअसल तमीम ने निजी कारणों से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था। जिसके बाद उनके इस फॉर्मेट को छोड़ने की अफवाहों को हवा मिली थी। लेकिन अब उन्होंने कहा कि आगामी टी 20 विश्व कप उनके लिए बहुत अहम है।

क्रिकबज से बातचीत में तमीम ने कहा, “बेशक टी20 विश्व कप मेरे दिमाग में है और ये सिर्फ छह महीने दूर है और मैं 36 या 37 साल का नहीं हूं, तो क्यों नहीं? टी20 दिमाग से बाहर नहीं है। देखो मैं अपने क्रिकेटिंग करियर को कैसे बनाना चाहता हूं और मैं इसे कैसे अपने दिमाग में आकार देना चाहूंगा। मुझे पता है कि मैं किस फॉर्मेट को जल्दी छोड़ना चाहता हूं और कौन सा फॉर्मेट बाद में छोड़ना चाहता हूं।”

टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता दे रहे हैं शुबमन गिल, सैम कर्रन जैसे युवा खिलाड़ी: इयोन मोर्गन

हालांकि तमीम ने ये स्पष्ट किया कि वो तीन फॉर्मेट में से एक को छोड़ने की योजना बना रहे हैं, लेकिन उन्होंने ये साफ नहीं किया है कि वो कौन सा फॉर्मेट होगा। तमीम कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक है, जो वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों फॉर्मेट में बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हैं।

TRENDING NOW

तमीम ने कहा, “अगर मैं पांच से छह साल तक खेलना चाहता हूं तो मेरे लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना बहुत मुश्किल है। आम तौर पर अगर आप दुनिया भर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को देखेंगे तो आप देखेंगे कि वे एक ही बार में सभी फॉर्मेट से संन्यास नहीं लेते हैं। वो एक फॉर्मेट छोड़ देते हैं और फिर वे बाकी दो फॉर्मेट में खेलते हैं और फिर वे रिटायर हो जाते हैं। मेरे साथ भी वही बात है।”