×

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं तमीम इकबाल

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले वनडे सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 2, 2018 10:03 AM IST

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी तमीम इकबाल स्क्वाड में वापसी कर सकते हैं। एशिया कप के दौरान चोटिल हुए इकबाल ने एक हाथ से बल्लेबाजी कर खूब वाहवाही बटोरी थी। टूर्नामेंट के बाद से वो मैदान से दूर हैं लेकिन उम्मीद है कि विंडीज के खिलाफ 50-ओवर की इस सीरीज में वो हिस्सा लेंगे।

दुबई में खेले गए एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान तमीम की कलाई में फ्रैक्चर हुआ था। जिसके बाद वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर अकादमी में समय बिता रहे थे। तमीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ही वापसी करनी थी लेकिन बांग्लादेश की क्रिकेट अकादमी में नेट अभ्यास करते समय तमीम को फिर से चोट लग गई। जिसके बाद उनके कमबैक में और देरी हो गई।

अब जबकि तमीम का नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने वाली बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इलेवन टीम में शामिल किया गया है तो 9 दिसंबर से शुरू होने वाली इस वनडे सीरीज में उनके खेलने की संभावना बढ़ गई हैं।

मैच से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए तमीम ने कहा, “अगर सब कुछ ठीक रहा तो मैं वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से ही उपलब्ध रहूंगा। लेकिन उससे पहले मैं अभ्यास मैच खेलने की तैयारी करने में लगा हुआ हूं।” ये अभ्यास मैच 6 दिसंबर को खान शाहेब उस्मान अली स्टेडियम, फतुल्ला में खेला जाएगा।

TRENDING NOW

अभ्यास मैच के लिए बीसीबी इलेवन टीम: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, इमरुल काएस, सौम्य सरकार, मोहम्मद मिथुन, ताहिद राय, अरिफुल हक, अकबर अली, रुबेल हुसैन, मिथुन जॉय, शाहिन आलम, मेडिडी हसन राणा, नज़मुल इस्लाम अपू।