×

तमीम इकबाल को मिला चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन का तोहफा, इस टी20 लीग में दिखेगा जलवा

तमीम इकबाल नेटवेस्ट ब्लास्ट में एसेक्स की तरफ से खेलेंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - July 8, 2017 4:21 PM IST

तमीम इकबाल © AFP
तमीम इकबाल © AFP

बांग्लादेश के धाकड़ सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में एसेक्स की तरफ से खेलेंगे। इंग्लैंड की इस लीग में तमीम एसेक्स की तरफ से 8 मैच खेलेंगे। एस्केस की तरफ से तमीम अपना डेब्यू रविवार को केंट के खिलाफ मुकाबले से करेंगे। तमीम टीम की तरफ से खेलने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं। तमीम से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी टीम का हिस्सा हैं। ये भी पढ़ें: आईसीसी महिला विश्व कप के अहम मुकाबले में भारत ने किया पहले गेंदबाजी का फैसला

एसेक्स की तरफ से खेलने को लेकर तमीम ने कहा, ”नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में एसेक्स की तरफ से खेलने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। मैंने रवि बोपारा, एशर जैदी जैसे खिलाड़ियों के साथ काफी क्रिकेट खेली है और ऐसे में मुझे हालात में ढलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि टूर्नामेंट में एसेक्स शानदार खेल दिखाएगी।” हाल ही में संपन्न आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी बांग्लादेश के इस बल्लेबाज ने शानदार खेल दिखाया था और जमकर रन बनाए थे। तमीम के शानदार खेल की बदौलत बांग्लादेश पहली बार आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा था।

TRENDING NOW

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में तमीम ने 73.25 के औसत के साथ 293 रन बनाए थे। तमीम के इस प्रदर्शन को देखते हुए एसेक्स ने अपने साथ जोड़ा है। एसेक्स के हेड कोच क्रिस सिलवरवुड ने कहा, ”आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में तमीम ने दिखाया कि वो कितने शानदार खिलाड़ी हैं। बतौर बल्लेबाज वो काफी खतरनाक हैं और किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने का माद्दा रखते हैं।” सिलवरवुड ने आगे कहा, ”हम टीम की सलामी बल्लेबाजी को मजबूत करने की सोच रहे थे और ऐसे में तमीम हमारे लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। वो हमारे साथ 8 मैचों के लिए जुड़ रहे हैं और हम काफी खुश हैं कि उनके आने से हम काफी खुश हैं।”