×

इंग्लैंड की इन दो क्रिकेटर से प्रभावित हुई हेड कोच, प्रदर्शन को लेकर जमकर की तारीफ

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की हेड कोच चार्लेट एडवर्ड्स ने हाल ही में मौका मिलने पर कमाल का प्रदर्शन करने वाली युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - June 8, 2025 6:02 PM IST

English Coach on Young Players: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की मुख्य कोच चार्लोट एडवर्ड्स ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के दौरान टैमी ब्यूमोंट और एमी जोंस की मजबूत बल्लेबाजी साझेदारियों को देखना उनके लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में इंग्लैंड की जीत के साथ चार्लोट के कोचिंग कार्यकाल की यादगार और रोमांचक शुरुआत हुई है.

चार्लोट एडवर्ड्स ने कहा, “इंग्लैंड टीम के साथ वापस आना बेहद खास रहा है. बतौर कोच मेरे करियर की शानदार शुरुआत हुई है. इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन निश्चित तौर पर बेहद प्रभावी रहा.”

नए खिलाड़ियों ने मौके का उठाया फायदा

एडवर्ड्स ने कहा, “मैं वास्तव में सभी नए खिलाड़ियों को देखती हूं जो टीम में आए हैं. सभी ने मिले अवसरों का लाभ उठाया है. टीम को आगे बढ़ाने के लिए वास्तव में हमें इसी की जरूरत भी है. मुझे यकीन है कि भारत के साथ होने वाली सीरीज और भी मजेदार होने वाली है.”

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो सीरीज में जीत ने इंग्लैंड के कप्तान के रूप में नेट सेवियर ब्रंट के पूर्णकालिक कार्यकाल की शानदार शुरुआत को भी चिह्नित किया. ब्रंट ने कहा, “यह सीरीज मजेदार रही. मैंने सीखा है कि मेरी स्पीच बिल्कुल भी अच्छी नहीं हैं, उन पर सुधार की जरूरत है. लेकिन हां, मुझे लगता है कि अब तक सभी के साथ काम करके मुझे मजा आया है. (सोफिया) डंकले (टी20 में) जाहिर तौर पर शीर्ष पर वापस आ गई थी और उसके खेल से ऐसा नहीं लगा जैसा वह लंबे समय बाद खेल रही थी.”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “सोफिया पावरप्ले को अच्छे से संभालती है और बाकी बल्लेबाजों के लिए खेल आसान बना देती है. उसकी भूमिका टीम के लिए अहम है. वनडे में हमने टैमी और एमी की बल्लेबाजी को खूब देखा है. दोनों की बैटिंग देखना बहुत मजेदार है. पहले दो मैचों में उन्होंने ओपनिंग पार्टनर के तौर पर साथ खेला और 100 से ज़्यादा की साझेदारी की. वे बल्लेबाजी को आसान बना देती हैं.”