This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Ranji Trophy: फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बना 'महारिकॉर्ड', मुंबई के नंबर-10 और 11 के बल्लेबाज ने शतक जड़कर रचा इतिहास
Ranji Trophy records: तनुष कोटियन ने नाबाद 120 रन की पारी खेली, वहीं तुषार देशपांडे ने 123 रन बनाए.
Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 27, 2024 3:55 PM IST

रणजी ट्रॉफी में मुंबई के नंबर-10 और नंबर-11 के बल्लेबाज ने इतिहास रच दिया है. तनुष कोटियन और तुषार देशपांडे ने नंबर 10 और नंबर -11 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया. फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में यह सिर्फ दूसरा मौका है जब नंबर-10 और नंबर-11 के बल्लेबाज ने शतक जड़ा है.
तनुष कोटियन ने 129 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के के दम पर नाबाद 120 रन की पारी खेली, वहीं तुषार देशपांडे ने 129 गेंदों में 10 चौके और 8 छक्कों के दम पर 123 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों के बीच आखिरी विकेट के लिए 232 रनों की साझेदारी हुई.
Only the 2nd time in the history of first-class cricket, both No.10 and No.11 scored hundreds!
— Kausthub Gudipati (@kaustats) February 27, 2024
Indians vs Surrey, 1946
Chandu Sarwate 124*
Shute Banerjee 121
Mumbai vs Baroda, 2024
Tanush Kotian 109* so far
Tushar Deshpande 111* so far#RanjiTrophy
78 साल बाद दोहराया गया इतिहास
10वें और 11वें नंबर के बल्लेबाज का शतक जड़ना शायद ही देखने को मिलता है. इससे पहले 1946 में यह कारनामा हुआ था, 1946 में इंडियंस और सर्रे के बीच मुकाबले में चंदू सरवटे और शुट बनर्जी ने क्रमश: 124 और 121 रनों की पारी खेली थी.
तनुष कोटियन भारत की अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके हैं, वहीं तुषार देशपांडे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं
TRENDING NOW
ड्रॉ पर खत्म हुआ मुंबई-बड़ौदा का मैच
मुंबई और बड़ौदा के बीच खेला गया मैच ड्रॉ पर खत्म हो गया. मुंबई की टीम ने पहली पारी में मुशीर खान के दोहरे शतक की मदद से 384 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बड़ौदा की टीम पहली पारी में 348 रन ही बना सकी. मुंबई की टीम ने हार्दिक तमोर (114) के शतक से अच्छी शुरुआत की, मगर टीम ने 337 रन के स्कोर पर नौ विकेट गंवा दिए, इसके बाद तनुष कोटियन और तुषार देशपांडे ने 232 रन की साझेदारी की.तनुष कोटियन और तुषार देशपांडे के शतक की मदद से मुंबई की टीम ने दूसरी पारी में 569 रन बनाए. पांचवें दिन बड़ौदा ने तीन विकेट पर 121 रन बनाए, जिसके बाद मैच को ड्रॉ पर खत्म करने का फैसला लिया गया. पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर मुंबई ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.