×

T20 WC 2024: एक ही ओवर में विराट कोहली-सूर्य कुमार यादव को भेजा पवेलियन, कौन हैं तंजीम हसन शाकिब ?

टीम इंडिया आठ ओवर में एक विकेट पर 71 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी, मगर तंजीम हसन साकिब ने नौवें ओवर में दो विकेट लेकर टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 22, 2024 9:12 PM IST

नई दिल्ली. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और बांग्लादेश की टीम सुपर-8 में आमने-सामने है. इस मैच में बांग्लादेश के गेंदबाज तंजीम हसन साकिब का जलवा एक फिर देखने को मिला. तंजीम हसन साकिब ने एक ही ओवर में विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव को आउट कर बांग्लादेश की शानदार वापसी कराई.

इस मैच में भारतीय टीम को बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. टीम इंडिया आठ ओवर में एक विकेट पर 71 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी, मगर तंजीम हसन साकिब ने नौवें ओवर में दो विकेट लेकर टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया.

तंजीम हसन साकिब ने एक ओवर में चटकाए दो विकेट

नौवें ओवर की पहली बॉल पर तंजीम हसन साकिब ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली को अपना शिकार बनाया. तंजीम हसन साकिब की गेंद पर कोहली गच्चा गए और बोल्ड हो गए. तंजीम हसन साकिब ने गुड लेंथ बॉल फेंकी, कोहली इस गेंद को पुल करने गए थे, मगर गेंद बल्ले और शरीर के गैप से निकलकर स्टंप से जा टकराई. विराट कोहली ने 28 गेंद में 37 रन की पारी खेली.

इसी ओवर की दूसरी गेंद को सूर्य कुमार यादव ने छक्के के लिए भेजकर शानदार शुरुआत की, मगर अली गेंद पर वह अपना विकेट गंवा बैठे. सूर्य कुमार यादव ऑफ स्टंप के हल्का बाहर तेज लेंथ गेंद पर उछाल से बीट हो गए, सूर्य कुमार यादव जब तक बल्ले का फेस खोल पाते तब तक गेंद कीपर के पास चली गई, गेंद ने बल्ले का हल्का किनारा लिया था और अंपायर ने थोड़ा समय लेने के बाद बल्लेबाज को आउट करार दिया.

कौन हैं तंजीम हसन साकिब ?

21 साल के तनजीम हसन बांग्लादेश के सिलहट से आते हैं. उन्होंने बांग्लादेश के लिए सात वनडे और आठ टी-20 मैच खेला है. सात वनडे में उन्होंने 12 विकेट चटकाए हैं, वहीं 12 टी-20 मैच में उनके नाम 15 विकेट है. तंजीम ने अपने डेब्यू मैच में रोहित का विकेट लिया था.

TRENDING NOW

टी-20 विश्व कप में शानदार फॉर्म में हैं तंजीम

इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने साउथ अफ्रीका और नेपाल के खिलाफ मैच में कहर बरपाया था. टी-20 वर्ल्ड कप में तंजीम हसन साकिब अब तक 11 विकेट चटका चुके हैं. वह फजल हक फारुकी (15) के बाद टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. नेपाल के खिलाफ मैच में तंजीम हसन ने सबसे ज्यादा डॉट गेंद करने का रिकॉर्ड बनाया है, उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 21 गेंद उन्होंने डॉट गेंद फेंकी थी, ये टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार हुआ है.