×

भारत बनाम न्यूजीलैंड, चायकाल: अश्विन के समाने लड़खड़ाई न्यूजीलैंड पारी

दूसरे सत्र में रविचन्द्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 किवी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 10, 2016 2:13 PM IST

रविचन्द्रन अश्विन की गेंदबाजी के सामने लाचार नजर आए किवी बल्लेबाज © AFP
रविचन्द्रन अश्विन की गेंदबाजी के सामने लाचार नजर आए किवी बल्लेबाज © AFP

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन पहले सत्र में पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे सत्र में पलटवार करते हुए दूसरा सत्र अपने नाम किया। लंच के बाद भारतीय गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दूसरे सत्र में 4 किवी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड टीम अभी भी भारत की पहली पारी के स्कोर 557 रनों से 341रन पीछे है। चायकाल तक न्यूजीलैंड 216 रनों पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। न्यूजीलैंड के लिए जिमी नीशम 37 रन और मिशेल सैंटनर 6 रन बनाकर विकेट पर मौजूद हैं।

इससे पहले आज तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो मेहमान टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहला सत्र किवी टीम के नाम कराया। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए पहले विकेट के लिए 118 रन जोड़कर न्यूजीलैंड को अच्छी शुरूआत दी। लेकिन रविचन्द्रन अश्विन ने भारत को मैच लंच से ठीक पहले पहली सफलता दिलाई। उन्होंने लेथम(53) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। इसके बाद मेहमान टीम ने संभल कर खेलते हुए लंच तक कोई और विकेट नहीं गंवाया।

लंच के बाद जब खेल शुरू हुआ तो भारतीय गेंदबाजों ने रंग दिखाना शुरू किया। खासकर अश्विन ज्यादा मारक दिखे। अश्विन ने पहले किवी कप्तान केन विलियमसन(8) को पवेलियन भेजा। कुछ ओवर बाद ही अश्विन ने न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर(0) को पवेलियन भेज कर भारत तीसरी सफलता दिलाई। थोड़ी देर बाद ही विकेट पर जम चुके मार्टिन गप्टिल भी रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। गप्टिल ने आउट होने से पहले 72 रनों की पारी खेली। अश्विन यहीं नहीं रूके उन्होंने ल्यूक रांकी(0) को आउट कर दिन का चौथा विकेट झटकते हुए भारत को पांचवी सफलता दिलाई। [Also Read: भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा टेस्ट, तीसरा दिन: हिंदी लाइव ब्लॉग]

TRENDING NOW

इसके बाद नीशम और वाटलिंग ने संभल कर खेलते हुए न्यूजीलैंड का स्कोर 200 के पार पहुंचाया लेकिन रविन्द्र जडेजा ने एक बेहतरीन गेंद पर वाटलिंग(23) को भी चलता कर किवी टीम को छठां झटका दिया। तीसरे दिन का पहला सत्र न्यूजीलैंड बल्लेबाजों के नाम रहा तो दूसरा सत्र अकेले अश्विन के नाम रहा। अश्विन की गेंदों पर किवी बल्लेबाज असहज नजर आए और एक-एक कर अपना विकेट देते गए। अब तीसरे सत्र में भारतीय टीम किवी बल्लेबाजों को जल्दी समेट कर बड़ी लीड लेना चाहेगी।