×

IND vs WI: दूसरे ODI के बीच टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, पहले मैच की गलती की मिली बड़ी सजा

मैच रैफरी ने पाया कि शिखर धवन की अगुआई वाली भारतीय टीम ने पहले वनडे में निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका जिसके बाद उन्होंने मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 24, 2022 9:38 PM IST

पोर्ट आफ स्पेन। भारतीय क्रिकेट टीम पर यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। मैच रैफरी रिची रिचर्डसन ने पाया कि शिखर धवन की अगुआई वाली भारतीय टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका जिसके बाद उन्होंने यह जुर्माना लगाया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बयान में कहा, ‘‘खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़ी आईसीसी आचार संहिता के न्यूनतम ओवर गति से जुड़े नियम 2.22 के तहत खिलाड़ियों पर उनकी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।’’

धवन ने इस अपराध को और प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया है जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायरों जोएल विल्सन और लेस्ली रीफर, तीसरे अंपायर ग्रेगरी ब्रेथवेट और चौथे अंपायर नाइजेल डुगुइड ने ये आरोप लगाए। भारत ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को तीन रन से हराया।

TRENDING NOW

एजेंसी- पीटीआई भाषा