×

गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच एक राय नहीं ! इस बयान के बाद लग रहे कयास

टीम चयन से लेकर प्लेयर्स के बैटिंग पोजिशन को लेकर हेड कोच और कप्तान के बीच एक राय नहीं दिख रही है, अब केएल राहुल को लेकर जो बयान आया है, वह बताता है कि दोनों की सोच अलग- अलग है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Nov 11, 2024, 10:20 PM (IST)
Edited: Nov 11, 2024, 10:20 PM (IST)

Gautam gambhir vs Rohit Sharma: न्यूजीलैंड के हाथों टीम इंडिया को अपने घर में घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम की इस हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के रोल को लेकर सवाल उठ रहे हैं. टीम चयन से लेकर प्लेयर्स के बैटिंग पोजिशन को लेकर हेड कोच और कप्तान के बीच एक राय नहीं होने की खबर भी सामने आई. अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, मगर इस बड़ी सीरीज से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने केएल राहुल को लेकर एक बयान दिया है, जिससे फैंस इस बात के कयास लगा रहे हैं कि रोहित और गंभीर की सोच बिल्कुल नहीं मिल रही है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के खेलने को लेकर सस्पेंस है. रोहित शर्मा अगर टीम का हिस्सा नहीं होते हैं तो टीम का दूसरा ओपनर कौन होगा, इसे लेकर मंथन हो रहा है. इस पोजिशन के लिए डेब्यू का इंतजार कर रहे अभिमन्यु ईश्वरन और राहुल में से एक को चुना जाएगा. ऑस्ट्रेलिया रवाना से पहले गौतम गंभीर ने जो इशारा किया, उसमें वह केएल राहुल को ओपनर के रोल में देख रहे हैं. हालांकि राहुल के बैटिंग ऑर्डर को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की राय हेड कोच से बिल्कुल अलग है.

केएल राहुल के बैटिंग पोजिशन पर क्या बोले थे रोहित शर्मा ?

रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद कहा था कि मैं केएल राहुल के बैटिंग पोजिशन में छेड़छाड़ नहीं करना चाहता. वह नंबर छह पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, उन्हें उस जगह पर साबित करने के लिए मौका दिया जाना चाहिए.

गौतम गंभीर ने अब क्या कहा ?

वहीं गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, केएल राहुल टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह नंबर तीन और नंबर छह पर भी बैटिंग कर सकते हैं. उनमें इन अलग-अलग रोल में बल्लेबाजी करने की क्षमता है. अगर रोहित शर्मा पहले टेस्ट में उपलब्ध नहीं है तो वह राहुल ओपनिंग भी कर सकते हैं.

TRENDING NOW

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में आमने-सामने होगी. टूर्नामेंट का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा.