×

T20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीत की प्रबल दावेदार है टीम इंडिया: दिनेश कार्तिक

भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के साथ टी20 विश्व कप में अपना अभियान शुरू करेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 22, 2021 8:25 PM IST

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा है कि दुबई में टी20 विश्व कप में रविवार को भारत पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच जीतने का प्रबल दावेदार है।

कार्तिक ने कहा कि भारतीय टीम अधिक प्रतिभाशाली है और खिलाड़ी भी अच्छे फॉर्म में हैं। रविवार को दुबई में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।

कार्तिक ने एबीपी न्यूज द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में कहा, भारत पहले से एक मजबूत टीम है और खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। इसलिए भारत का पलड़ा भारी है।

वहीं, भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दिनेश कार्तिक के विचारों से सहमति जताई और कहा कि भारत की स्थिति पाकिस्तान से अच्छी है। उन्होंने इस ओर भी इशारा किया कि भारत के ज्यादातर खिलाड़ी हाल ही में हुए आईपीएल के मैचों में इन्ही जगहों पर खेले हैं।

TRENDING NOW

कपिल देव ने बताया कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं और मैं चाहता हूं कि बुमराह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनें।