×

कोच द्रविड़ को ढूंढने होंगे ऐसे युवा खिलाड़ी जो अगले 4-5 सालों में टीम इंडिया को आगे ले जाएंगे: शास्त्री

में भारतीय टीम को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट और फिर वनडे सीरीज में निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 28, 2022 11:51 AM IST

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) समझते हैं कि उनका कार्यकाल खत्म होने और विराट कोहली (Virat Kohli) के सभी फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के बाद भारतीय क्रिकेट फिलहाल बदलाव के दौर से गुजर रहा है। उन्हें लगता है कि द्रविड़ और भारतीय मैनेजमेंट को सही खिलाड़ियों की पहचान करने की जरूरत है जो अगले चार-पांच सालों में टीम को आगे ले जा सकें।

शास्त्री को ये भी लगता है कि भारत को युवाओं और अनुभव को सही तरीके से मिलाने की जरूरत है और समायोजन को आसान बनाने के लिए एक ही स्क्वाड के साथ बहुत लंबे समय तक नहीं रहना चाहिए।

अपने YouTube चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से कहा, “ये भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत महत्वपूर्ण समय है, अगले 8-10 महीनों में टीम बदलाव से गुजरेगी। सही तरह के खिलाड़ियों की पहचान करना महत्वपूर्ण है जो आपको 4-5 साल में आगे ले जाएंगे।”

शास्त्री ने कहा, “मेरा हमेशा से मानना है कि युवा और अनुभव के बीच मिश्रण होना चाहिए। अगर आप भविष्य के लिए लक्ष्य रखते हैं तो कभी-कभी बदलाव की आवश्यकता होती है। ये समय है, उन्हें अगले छह महीनों में युवाओं की तलाश करने की जरूरत है, जल्दी करने की जरूरत है। अगर आप बहुत लंबे समय तक एक ही टीम के साथ बने रहते हैं तो बदलाव बहुत मुश्किल होगा।”

TRENDING NOW

कोच द्रविड़ की अगुवाई में भारतीय टीम को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट और फिर वनडे सीरीज में निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा। अब टीम के सामने काफी व्यस्त शेड्यूल है, जिसमें अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे-टी20 सीरीज है, जिसके बाद उन्हें श्रीलंका की मेजबानी भी करनी है।