×

IND VS AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच तीन भारतीय प्लेयर्स को किया गया रिलीज

ब्रिस्बेन में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इसके बाद मेलबर्न और सिडनी में दोनों देशों के बीच टेस्ट मैच खेला जाना है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 15, 2024 8:59 AM IST

India release three reserve players: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन रिजर्व खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला लिया है. यश दयाल, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को गाबा टेस्ट मैच के बीच रिलीज किया गया, यह तीनों खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे, जो 21 दिसंबर से शुरू होगा.

भारतीय टीम तीसरा टेस्ट मैच खेल रही है, इसके बाद टीम को दो और मुकाबले खेलने हैं. तीनों तेज गेंदबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से ही भारतीय टीम के साथ हैं, मगर टीम मैनजमेंट ने घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए तीन रिजर्व गेंदबाजों को रिलीज कर दिया है.

मुकेश, यश दयाल और नवदीप को किया गया रिलीज

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली पुरुष सीनियर चयन समिति ने नवदीप सैनी और मुकेश कुमार को मूल रूप से रिजर्व के रूप में नामित किया था, मगर यश दयाल को खलील अहमद की जगह लिया गया था, जो पर्थ में टीम के नेट अभ्यास के दौरान पूरी तरह फिट नहीं थे. मुकेश कुमार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले दो मैचों के लिए इंडिया ए टीम के साथ थे, वह बंगाल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार हैं जो 21 दिसंबर से शुरू हो रहा है. यश दयाल यूपी टीम का हिस्सा होंगे, वहीं नवदीप सैनी दिल्ली की टीम से खेलेंगे. सैनी ने इंडिया ए के लिए एक मैच खेला था.

TRENDING NOW

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. पर्थ टेस्ट में भारत को, वहीं एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है. ब्रिस्बेन में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इसके बाद मेलबर्न और सिडनी में मुकाबला खेला जाना है.