×

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट के लिए टीम इंडिया का सेलेक्‍शन आठ मई को

टीम पहले ही घोषित करने का फैसला इसलिए किया जा रहा है ताकि सुनिश्चित हो सके कि कौन अफगानिस्तान टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 3, 2018 10:33 PM IST

राष्ट्रीय चयन समिति अगले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के अलावा 27 जून से डबलिन में शुरू होने वाले  ब्रिटेन दौरे के सीमित ओवर चरण के लिए भारतीय टीम की घोषणा आठ मई को करेगी। बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा,‘आठ मई को तीन टीमों का चयन किया जाएगा। अफगानिस्तान टेस्ट 14 से 18 जून तक खेला जाएगा, जिसके बाद ब्रिटेन दौरा डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की वनडे सीरीज से शुरू होगा। चयनकर्ता भारत ए टीम की घोषणा भी करेंगे जो जून में इंग्लैंड दौरे पर खेलेगी।’

टीम पहले ही घोषित करने का फैसला इसलिए किया जा रहा है ताकि सुनिश्चित हो सके कि कौन अफगानिस्तान टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं क्योंकि विराट कोहली और इशांत शर्मा काउंटी प्रतिबद्धताओं के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। चेतेश्वर पुजारा हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलने के लिए ब्रिटेन से वापस लौटेंगे और मैच खेलकर फिर ब्रिटेन लौट जाएंगे क्योंकि उनकी काउंटी टीम यॉर्कशर का इस दौरान कोई मैच नहीं खेलेगी।

कुछ खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड का वीजा हासिल करना भी एक मुद्दा होगा जिससे बोर्ड ने चयनकर्ताओं को जल्द ही टीम घोषित करने को कहा। सीओए प्रमुख विनोद राय पहले ही कह चुके हैं कि इंग्लैंड में अच्छे प्रदर्शन के लिए जून में कम से कम छह से सात टेस्ट विशेषज्ञ हालात से सांमजस्य बिठाने के लिए भारत ए टीम के साथ इंग्लैंड में होंगे। बीसीसीआई अधिकारी के अनुसर भारतीय ए टीम में सीनियर टीम के सात नियमित खिलाड़ी हैं जिसमें अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या शामिल हैं। ये अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के तुरंत बाद ब्रिटेन के लिए रवाना होंगे। भारत ए का इंग्लैंड दौरा 21 जून से शुरू होगा।

TRENDING NOW