×

ICC WT20 WC 2020: टीम का ऐलान, हरमनप्रीत की टीम में 15 साल की एक नन्‍ही खिलाड़ी भी शामिल

महिला टी20 विश्‍व कप 21 फरवरी से आठ मार्च तक ऑस्‍ट्रेलिया में खेला जाना है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 12, 2020 1:24 PM IST

बीसीसीआई ने रविवार दोहपर को टी20 विश्‍व कप 2020 (ICC Women’s T20World Cup 2020) के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है. भारतीय महिला टीम में हरियाणा की 15 साल की बल्‍लेबाज शेफाली वर्मा को भी जगह दी गई है. अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में अच्‍छी शुरुआत करने वाली शेफाली को पहली बार इतने बड़े मंच पर खेलने का मोका मिलेगा.

पढ़ें:- गावस्‍कर ने पूछा कोई खिलाड़ी खुद को भारत के लिए खेलने से इतने समय तक दूर कैसे रख सकता है?

हरमनप्रीत कौर को भारतीय टीम का कप्‍तान बनाया गया है जबकि युवा बल्‍लेबाज स्‍मृति मंधाना भारतीय टीम का उपकप्‍तान चुना गया है. भारतीय महिला टीम में एक नया चेहरा भी शामिल है. बंगाल की बल्‍लेबाज रिचा घोष को हरमनप्रीत की टीम में जगह दी गई है.

हाल ही में रिचा ने चैलेंजर्स ट्रॉफी में 26 गेंद पर 36 रन की शानदार पारी खेली थी. टी20 विश्‍व कप 21 फरवरी से आठ मार्च तक ऑस्‍ट्रेलिया में खेला जाना है. इस बार विश्‍व कप में कुल 10 देशों की महिला टीमें भाग लेंगी.

पढ़ें:- VIDEO: सुनील गावस्कर ने कहा, देश मुश्किल में, क्लास की जगह सड़कों पर उतरे हुए हैं युवा

विकेटकीपिंग की कमान तान्‍या भाटिया के पास होगी. साल 2018-19 की सर्वश्रेष्‍ठ अंतरराष्‍ट्रीय महिला क्रिकेटर चुनी गई स्पिनर पूनम यादव भी इस टीम का अहम हिस्‍सा हैं. इसके अलावा पंजाब की युवा बल्‍लेबाज हरलीन देओल को भी वर्ल्‍ड कप टीम में मौका दिया गया है.

टी20 विश्‍व कप के लिए भारतीय महिला टीम:

TRENDING NOW

हरमनप्रीत कौर (कप्‍तान), स्‍मृति मंधाना (उपकप्‍तान), शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, जेमीमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, वेदाकृष्‍णमूर्ति, रिचा घोष, तान्‍या भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्‍वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुणधति रेड्डी.