×

भारत ने विश्व कप 2015 के बाद नंबर चार पर 11 बल्लेबाज आजमाए

विश्व कप 2015 के बाद से अब तक भारतीय टीम ने वनडे में 11 खिलाड़ियों को नंबर चार पर आजमाया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 31, 2018 9:05 AM IST

भारत ने विश्व कप 2015 के बाद जो 72 वनडे मैच खेले उनमें 11 खिलाड़ियों को नंबर चार पर उतारा। अब लगता है अंबाती रायडू के रूप में नंबर चार का बल्लेबाज मिल गया है।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले गए पिछले विश्व कप के बाद भारत ने 11 बल्लेबाजों को नंबर चार पर उतारा। इनमें से महेंद्र सिंह धोनी सर्वाधिक 11 पारियों में इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने 32.81 की औसत से 361 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में शतकीय पारी के बाद कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें इस स्थान के लिए सबसे उपयुक्त बल्लेबाज करार दिया था।

एशिया कप में कोहली की अनुपस्थिति में रायडू नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे जहां उन्होंने निरंतरता दिखाई थी। अब कप्तान की वापसी के बाद उन्हें नंबर चार पर आजमाया गया जिसमें वह खरे उतरे हैं।

अंजिक्य रहाणे को एक समय नंबर चार के लिए आदर्श बल्लेबाज माना जाता था लेकिन वह नंबर चार पर दस पारियों में 46.66 की औसत से 420 रन ही बना पाए। रहाणे फिलहाल वनडे टीम से बाहर हैं। युवराज सिंह भी नौ पारियों में नंबर चार पर उतरे और उन्होंने 44.75 की औसत से 358 रन बनाए जिसमें 150 रन की एक पारी भी शामिल है।

TRENDING NOW

दिनेश कार्तिक नौ पारियों में (52.80 की औसत से 264 रन), मनीष पांडे (सात पारियों में 183 रन), हार्दिक पंड्या (पांच पारियों में 150 रन), मनोज तिवारी (तीन पारियों में 34 रन) लोकश राहुल (तीन पारियों में 26 रन) और केदार जाधव (तीन पारियों में 18 रन) भी इस बीच चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे लेकिन प्रभावित करने में असफल रहे।