×

नए कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टी20 में नंबर-1 बनी टीम इंडिया, वनडे में मिला चौथा पायदान

टीम इंडिया ताजा आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहले, वनडे रैंकिंग में चौथे और टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 4, 2022 1:28 PM IST

नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारत ने घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद दुनिया की नंबर एक टी20 टीम के रूप में 2021-22 सीजन खत्म किया है. बुधवार को जारी आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया 8,093 अंक और 270 की रेटिंग के साथ पहले स्थान पर है.

भारत जहां T20I में शीर्ष पर बना हुआ है, वहीं दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड 265 की रेटिंग के साथ है. तीसरे स्थान पर पाकिस्तान (261), चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका (253) और पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया (251) है.

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ दिया है, जो अब छठें स्थान पर है. इसी तरह बांग्लादेश और श्रीलंका अब अफगानिस्तान (10वें) से आगे हैं.

Men’s T20I Team Rankings

नंबर टीम मैच अंक RATING
1 भारत 30 8,093 270
2 इंग्लैंड 28 7,432 265
3 पाकिस्तान 30 7,826 261
4 दक्षिण अफ्रीका 25 6,336 253
5 ऑस्ट्रेलिया 33 8,270 251
6 न्यूजीलैंड 28 6,996 250
7 वेस्टइंडीज 36 8,622 240
8 बांग्लादेश 33 7,680 233
9 श्रीलंका 33 7,606 230
10 अफगानिस्तान 14 3,167 226
11 जिम्बाब्वे 23 4,429 193
12 यूएई 21 4,030 192
13 नेपाल 25 4,624 185
14 आयरलैंड 35 6,439 184
15 स्कॉटलैंड 19 3,475 183
16 नामिबिया 24 4,309 180
17  ओमान 19 3,238 170
18 नीदरलैंड्स 17 2,841 167
19 पापुआ न्यू गिनी 17 2,575 151
20 सिंगापुर 8 1,194 149

दूसरी ओर आईसीसी वनडे रैंकिंग में, न्यूजीलैंड 125 की रेटिंग के साथ शीर्ष पर बना हुआ है जबकि इंग्लैंड 124 की रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचा है. तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया (107) है, जबकि भारतीय टीम 105 की रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर है. पांचवें स्थान पर पाकिस्तान (102) है.

Men’s ODI Team Rankings

TRENDING NOW

नंबर टीम मैच अंक रेटिंग
1 न्यूजीलैंड 12 1,505 125
2 इंग्लैंड 19 2,353 124
3 ऑस्ट्रेलिया 18 1,929 107
4 भारत 22 2,304 105
5 पाकिस्तान 16 1,635 102
6 दक्षिण अफ्रीका 19 1,872 99
7 बांग्लादेश 24 2,275 95
8 श्रीलंका 24 2,086 87
9 वेस्टइंडीज 26 1,885 73
10 अफगानिस्तान 15 986 66
11 आयरलैंड 20 1,083 54
12 स्कॉटलैंड 14 698 50
13 यूएई 15 582 39
14 नीदरलैंड्स 12 459 38
15 जिम्बाब्वे 14 488 35
16 ओमान 26 835 32
17 नामिबिया 11 246 22
18 अमेरिका 12 232 19
19 नेपाल 14 232 17
20 पापुआ न्यू गिनी 22 134 6